
आपकी किचन का काम हो जायेगा आसान अगर अपनाएंगे ये किचन टिप्स
आज हम आपको कुछ किचन टिप्स देने जा रहें है जिनको करने के बाद आपकी किचन का टाइम बहुत कम हो जाएगा। तो आइये जानते है ये किचन टिप्स।
1. प्याज को काटने से पहले 15 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें इससे काटने पर आंसू नहीं आएंगे।
2. जल्दी से कचोरी बनाने के लिए घर में रखी मंगोड़ी या बड़ियों को ग्राइंडर में दरदरा पीस लें। अपनी पसंद के मसाले और तेल मिला कर कचौड़िया तैयार कर लें।
3. चोप्पिंग बोर्ड का इस्तेमाल करने से पहले उसके निचे कपड़ा या नैपकिन रख लें।
4. कैसेरोल में परांठो या रोटी को अधिक समय तक फ्रेश रखने के लिए साइड में अदरक के टुकड़े डाल दें।
5. दही का रायता खट्टा न हो इसके लिए रायते में चीनी और बाकी सामग्री डालकर रख दें। और नमक को सर्व करने के टाइम पर ही मिलाये।
यदि आपको ये टिप्स या रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी टिप्स या रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।