हर महिला को रोज ही किचन में cooking करके पूरा दिन गुजारना पड़ता है। ऐसे में यदि थोड़ी सी ट्रिक्स का प्रयोग करके आप भी अपना समय बचा सके कितना अच्छा रहेगा। तो आज हम आपको कुछ ऐसी सरल सी किचन की टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे अपनाकर आपका cooking टाइम रह जायेगा आधा।
· प्याज भूनते वक़्त उसमे थोड़ा सा नमक डालने से वह जल्दी भुन जाता है।
· कच्चा प्याज खाने के बाद गुड़ खाने से मुँह से प्याज की गंध नहीं आती है।
· बादाम में 4-5 लौंग डालकर रखने से उसमे कीड़े नहीं लगते है।
· घी में थोड़ा सा सेंधा नमक मिला कर रखने से जयादा पुराना घी होने पर भी उसमे महक नहीं आती है।
· रोटियों कैसरोल में जयादा देर तक ताज़ा बनाये बनाये रखने के लिए उसमे छोटा सा अदरक का टुकड़ा भी साथ में रख दें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे cooking चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।