
किचन टिप्स: भुट्टों के दाने निकालने की आसान ट्रिक
भुट्टे तो लगभग हम सभी पसंद करते ही हैं। बच्चे भी इसे बहुत पसंद करते हैं। साथ ही इसके दानो को विभिन्न प्रकार की रेसिपी में प्रयोग भी किया जाता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहें हैं जिससे आप भुट्टे के दाने बड़ी ही आसानी से घर पर ही मिनटों में निकाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं ये आसान सी किचन ट्रिक।
सबसे पहले भुट्टे को छील कर साफ़ कर लें। अब इसे ऊपर और नीचे से थोड़ा सा काट लें। अब आप एक बड़े चाकू से भुट्टे को लम्बाई में खड़ा कर के बीच में से काट लें। अब आप इसके दानो को बड़े ही आसानी से एक प्लेट में निकाल सकते हैं। इसमें ज्यादा मेहनत और ताकत भी नहीं लगती है। साथ ही दाने भी साबुत निकल आते हैं और समय भी कम लगता है।
आप को ये किचन ट्रिक कैसी लगी कमेंट कर के हमे बताएं। अगर आपके पास भी कोई ट्रिक हो तो हमारे साथ साझा करें।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।