
0 Comments
किचन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
Spread the love
आज हम आपको किचन से जुडी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहें हैं। ये जरूरी बातें आपके किचन के समय को बहुत कम कर देंगी। तो चलिए शुरू करते हैं।
ग्रेवी वाली किसी भी सब्जी की ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए नारियल के भूरे को तल के मसाले के साथ डाला जा सकता है।
किसी भी रायते में यदि कच्ची राई को पीस के डाला जाये तो उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।
लस्सी में इलाइची पाउडर डालने से उसका स्वाद बढ़ता है।
रायते में यदि थोड़ी सी चीनी को मिला दिया जाये तो उसका स्वाद बढ़ जाता है।
खीर में कस्टर्ड पाउडर डालने से खीर अधिक गाढ़ी और स्वादिष्ट बनती है।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।