
0 Comments
क्रिस्पी क्रुटोन्स बनाने का आसान तरीका
Spread the love
क्रुटोन्स तो हम सभी लोग खाते ही हैं। ज्यादातर क्रुटोन्स को बच्चे पसंद करते हैं। ये सूप के साथ बहुत ही टेस्टी लगते हैं। पर क्या आप जानते हैं की इसको बनाना बहुत ही सरल होता है। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि।
सबसे पहले ब्रेड स्लाइसेस के किनारो को काट के निकाल दे। अब इसके छोटे छोटे चौकोर टुकड़े काट ले। अब गैस पे कढ़ाई रखे और तेल को गर्म करे। गर्म तेल में कटे हुए ब्रेड के टुकड़ो को डाले और डीप फ्राई करे। इसको क्रिस्पी और सुनेहरा होने तक भूने। फिर इसको निकाल कर पेपर नैपकिन पर रखे जिससे इसका अतिरिक्त तेल निकल जाए। तैयार है क्रिस्पी क्रुटोन्स।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।