
घर बैठे स्वादिष्ट पॉप कॉर्न बनाने की सरल विधि
पॉप कॉर्न तो सभी लोग पसंद करते हैं और अगर ये मूवी या टीवी देखते हुए खाने को मिल जाए तो क्या कहना। आइये हम आपको बताने जा रहें हैं घर पर पॉप कॉर्न बनाने की सरल विधि।
सामग्री
मक्की के दाने 50 ग्राम
बटर या घी 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
विधि
सबसे पहले एक कुकर को गैस पर चढ़ाएं। अब उसमे घी डालें। गर्म हो जाने पर उसमे मक्की के दाने और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। अब कुकर पर उसका ढक्कन ढक दें। ध्यान रहे की ढक्कन बंद नहीं करना है।
ढक्कन ढकने से पॉप कॉर्न उछलकर कुकर से बाहर नहीं निकालेंगे। अब इसे 1-2 मिनट्स के बाद एक बाउल में निकाल लें। तैयार है आपके स्वादिष्ट पॉप कॉर्न और वो भी घर बैठे।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।