
टी बैग्स वाली चाय बनाने की सरल विधि
चाय तो लगभग हम सभी लोग पीना पसंद करते हैं। साधारण रूप से चाय तो हम सभी घर बनाते हैं। पर आज हम आपको टी बैग्स वाली चाय बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं।
सामग्री
पानी 2 1/2 कप
दूध 1 1/2 कप
शुगर क्यूब 4 (स्वादानुसार)
टी बैग्स 4
विधि
सबसे पहले एक पैन को गैस पर चढ़ाएं। अब इसमें पानी डालें। अब आप इसको उबलने के लिए छोड़ दें। जब ये पानी अच्छे से उबाल जाए। तब इसमें आप दूध डालें। उबाल आने पर आप इसे केटल में निकाल लें।
अगर आपके पास शुगर क्यूब न हो तो आप इसमें चीनी डाल दें। साथ ही टी बैग्स को डिप कर दें। अपने स्वादानुसार इसे स्ट्रांग या माइल्ड बना सकते हैं। बिस्किट्स के साथ सर्व करें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।