nutri soya chunks biryani

आज हम आपको न्युटरी सोया चंक्स से स्वदिष्टि बिरयानी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

आवश्यक सामग्री (4 व्यक्तियों के लिए):

मुख्य सामग्री:

  • बासमती चावल – 1 कप (30 मिनट भीगे हुए)
  • न्यूट्री चंक्स (सोया चंक्स) – 1 कप (गर्म पानी में 15 मिनट भिगोकर निचोड़े हुए)
  • मिक्स सब्जियाँ (गाजर, मटर, बीन्स, शिमला मिर्च) – 1 कप (कटी हुई)
  • दही – ½ कप
  • प्याज – 2 (बारीक कटे या फ्राई के लिए लंबाई में कटे)
  • टमाटर – 1 (बारीक कटा)
  • हरी मिर्च – 2 (चिरा लगा हुआ)
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
  • धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून (कटी हुई)
  • पुदीना पत्ती – 2 टेबलस्पून

मसाले:

  • तेल / घी – 3 टेबलस्पून
  • तेज पत्ता – 1
  • लौंग – 3-4
  • काली मिर्च – 5-6
  • हरी इलायची – 2
  • दालचीनी – 1 टुकड़ा
  • बिरयानी मसाला – 1 टेबलस्पून
  • हल्दी – ¼ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि:

स्टेप 1: चावल पकाना

  1. चावल को 70-80% तक पका लें (ओवरकुक न करें), छान लें और ठंडा होने दें।

स्टेप 2: न्यूट्री चंक्स तैयार करना

  1. न्यूट्री चंक्स को गर्म पानी में 15 मिनट भिगोकर निचोड़ लें।
  2. 1 छोटा चम्मच तेल में हल्का भून लें और अलग रख दें।

स्टेप 3: मसाला बनाना

  1. एक भारी तले की कढ़ाई या कुकर में तेल या घी गर्म करें।
  2. उसमें सारे साबुत मसाले (तेज पत्ता, लौंग, इलायची, दालचीनी, काली मिर्च) डालें और तड़कने दें।
  3. फिर प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  4. अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर 1 मिनट भूनें।
  5. अब टमाटर, हरी मिर्च, हल्दी, मिर्च पाउडर, और नमक डालें।
  6. मसाला भुन जाए तब उसमें दही डालें और मिलाएँ।
  7. मिक्स सब्जियाँ और न्यूट्री चंक्स डालकर ढककर 5-7 मिनट पकाएँ।
  8. अंत में बिरयानी मसाला, धनिया और पुदीना डालकर मिलाएँ।

स्टेप 4: बिरयानी की लेयरिंग

  1. एक भारी तले वाले बर्तन में सबसे पहले थोड़ा चावल डालें, फिर थोड़ा मसाला।
  2. इसी तरह चावल और मसाले की परतें बनाएँ। ऊपर से थोड़ा घी और धनिया-पुदीना छिड़कें।
  3. ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर 10 मिनट दम पर पकाएँ।

परोसने का तरीका:

गर्मागर्म न्यूट्री चंक्स वेज बिरयानी को रायता, सलाद और पापड़ के साथ परोसें।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts