भारतीय घरो में अक्सर खाना खाने के बाद कुछ न कुछ बच ही जाता है। आज हम आपको रात के बचे हुए राइस से स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहें हैं। ये बहुत ही जल्दी से तैयार हो जाती है। इसलिए इसे झटपट रेसिपी भी कहते हैं। तो आइये शुरू करते हैं।
सामग्री
चावल 2 कप
नमक स्वादानुसार
जीरा 1/4 छोटी चम्मच
तेल 1/2 छोटी चम्मच
विधि
सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखें और अब इसमें तेल गर्म करे। अब इसमें जीरा डाल दे। जीरा भुन जाने के बाद इसमें चावल हुए नमक को डालकर अच्छी तरह से मिला ले।
तैयार है आपके स्वादिष्ट जीरा राइस। आप इसे गर्मागर्म ही परोसें। गोल प्याज काट कर इसे सर्व करें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।