
0 Comments
भूलकर भी ना खाएं ये चीज़े चाय के साथ वार्ना पड़ सकते है बीमार
Spread the love

सर्दियों के दिनों में लोग चाय को पीना बेहद पसंद करते है। लेकिन क्या आप जानते है की ऐसे कौन से खाद्य पदार्थ है जो हमें चाय के साथ कभी भी नहीं खाने चाहिए। तो आइये जानते है इसके बारे में।
- चाय है के साथ बेसन के बने चीज़े जैसे की पकोड़े, नमकीन आदि खाने से शरीर में पोषण की कमी हो सकती है।
- यदि आप चाय के साथ सलाद खाना खायेंगे तो ऐसा करने से आप को पेट सम्बंधित गंभीर बीमारियां हो सकती है।
- चाय के साथ हल्दी की बनी चीज़ो का सेवन भी नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि हल्दी के अंदर मौजूद तत्व चाय के साथ रसायनिक क्रिया करके आपके कुपच का कारण बन सकता है।
- चाय के साथ अंकुरित अनाज जैसे कि अंकुरित चने, अंकुरित दाल आदि नहीं खाना चाहिए।
यदि आपको ये रेसिपी/ जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी/ जानकारी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।