माइक्रोवेव आजकल लगभग सभी घरों में पाया जाता है। आज हम आपको माइक्रोवेव की कुछ उपयोगी टिप्स के बारे में बताने जा रहें है। तो आइये शुरू करते हैं।
नीबू से अधिक रस निकालने के लिए उसे माइक्रोवेव में 30 सेकण्ड्स के लिए रख दें। इससे अधिक और आसानी से रस निकल जायेगा।
अगर कद्दू का छिलका छिलने में दिक्कत आ रही है तो आप उसे एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें इससे छिलका आसानी से उतर जाएगा।
शकरकंदी को छीलकर उसके पतले पतले चिप्स निकालकर उसमे तेल और नमक लगा कर एक मिनट के लिए माइक्रोवेव कर लें।
मावा बनाने के लिए कंडेंस्ड मिल्क में दही, घी, इलाइची पाउडर मिला कर माइक्रोवेव में दो से तीन मिनट के लिए रख दें।
केले को पकाने के लिए उसे एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें। आप इससे कई तरह की रेसिपी में उसे कर सकते है।
अंडा उबालने के लिए एक बाउल में अंडा थोड़ा पानी और एक चुटकी नमक डालकर पांच मिनट्स के लिए माइक्रोवेव में रख दें।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।