
स्वादिष्ट ब्लैक टी बनाने की सरल विधि
ब्लैक टी एक ऐसा पेय पदार्थ है जिसे हर कोई पसंद नहीं करता। जबकि सभी ये जानते हैं की ये स्वास्थय के लिए बहुत ही लाभदायक होती है। पर इसका स्वाद हर किसी को पसंद नहीं आता। आज हम आपको ब्लैक टी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें है। तो चलिए शुरू करते हैं।
सामग्री
पानी 2 कप
चीनी 2 छोटा चम्मच
चाय पत्ती ½ छोटा चम्मच
विधि
सबसे पहले एक पैन को गैस पे रखे। अब इसमें पानी और चीनी को डालके उबाल आने दे। एक उबाल आते ही इसमें चाय की पत्ती डालदे। एक उबाल आने दे फिर गैस बंद कर दे। कप में छान ले और गर्मागर्म सर्व करे।
यदि आप ब्लैक टी जयादा स्ट्रांग पीना चाहते है तो इसको जयादा देर तक उबाले या फिर अपने अनुसार चाय की पत्ती बढ़ा ले।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।