आज हम आपको बहुत ही हैल्थी नाश्ते की रेसेपी बताने जा रहे है जो बड़ी ही आसानी से मिनटों में बन जाती है। साथ ही यह हाइजेनिक होने के साथ साथ यह बहुत हेल्दी भी होता है। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि।
सामग्री:
ब्रेड स्लाइस 7-8
खोया 1 कप (घिसा हुआ )
पालक 1 कप (उबली हुई )
कालीमिर्च थोड़ी सी
टमाटर सॉस 2 बड़े चम्मच
टमाटर 2
मक्खन 1 बड़ा चम्मच
नमक स्वादनुदार
विधि
सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को गोल आकार में काट लें। आप इसे गिलास या कटोरी की सहायता से भी काट सकते हैं। फिर इसपर मक्खन लगाए। अब पालक और टोमेटो सॉस को मिक्स करके इस पर अच्छे से लगा लें। ऊपर से थोड़ा सा खोया इसमें बुरक दें । अब इसको थोड़ा सा खोया बुरक कर सेक लें। टमाटर से गार्निश करे और सर्व करें।
यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।