जाने कैसे करें अपने किचन की साज सज्जा

हम सभी जानते है कि किचन एक ऐसी जगह है जहां हम खाना बनाते है पर इसकी साफ सफाई रखना और इसकी सजावट करना भी उतना ही जरूरी है। आज हम बात करने जा रहे है किचन की साज सज्जा के बारे में, की किस तरह से आप अपने किचन को और भी ज्यादा ख़ूबसूरत बना सकती है।

कुछ लोग किचन में पर्दे को लगते है। ऐसा बिल्कुल भी नही करना चाहिए। किचन में हमेशा पर्दे के नही जाली का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से किचन में हवा भी आती रहती है और आग लगने का खतरा भी नही होता है। किचन में एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाए। उससे घुटन नही होगी। वैसे भी आजकल ओपन किचन का फैशन है। किचन का सभी सामान हमेशा ठीक जगह पर रखना चाहिए। फैली हुई किचन ना तो देखने मे अच्छी लगती है और तो और फैली हुई किचन में काम ठीक तरह से हो पाता है।


किचन में गैस चूल्हे के पास की दीवार पर आप कोई प्लानर जरूर लगाएं जिसमे आप महीने के खत्म होते राशन के बारे में या फिर गैस की तारीख के बारे में भी लिख सकती है। किट हैं में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हो उन सभी को ठीक स्थान पर रखे जिससे उनका प्रयोग आसानी से किया जा सके।

यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • कुरकुरी भिंडी बनाने की सरल विधि

    भिंडी की रेसिपी लोग बहुत ही पसंद करते है। आज हम आपको ऐसी ही एक भिंडी की रेसिपी बताने जा रहें है। तो आइये जानते है कुरकुरी भिंडी बनाने की सरल विधि। सामग्री भिंडी                               500 ग्राम लाल मिर्च पाउडर             1/4 छोटी चम्मच प्याज                               100 ग्राम कोर्न्फ्लौर                         50 ग्राम चाट मसाला                    …

    Spread the love
  • |

    कैसे बनाएं माइक्रोवेव में रोटियां

    हम में से ज्यादातर लोग तवे की रोटी खाना पसंद करते हैं। पर कभी कभी हमारे घर में अगर गैस खत्म हो जाये और इंडक्शन कुकटॉप भी न हो तो क्या करें? ज्यादातर घरों में माइक्रोवेव तो होता ही है। आज हम आपको बताने जा रहें है की माइक्रोवेव में रोटियां कैसे बनाते हैं। ये…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट गाजर का गज़रेला बनाने की सरल विधि

    गाजर का हलुवा तो आपने बहुत खाया होगा पर आज हम आपको गाजर का गजरेला बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। विधि सबसे पहले 1/2 लीटर फुल क्रीम दूध को गैस पर उबाल लें। उबाल आने पर उसमे गाजर डाल दें। अब इसे धीमी आंच पर पकने दें।…

    Spread the love
  • कैसे बनाये पानी से घी

    दूध की मलाई से माखन बनाना फिर उस से घी निकालना तो सभी जानते है क्योंकि ये तो एक पारंपरिक तरीका है। परन्तु पानी से भी घी निकाला जा सकता है। आइये जानते है कैसे निकाले पानी से घी। विधि : सबसे पहले फुल क्रीम दूध को उबाल कर ठंडा होने दे। फिर उसे फ्रिज में रख दे। उसमें मोटी सी मलाई पड़ जयेगी उसे निकाल के एक कटोरे में इकट्ठा कर ले। इस तरह से 10-12 दिन तक मलाई इकट्ठा कर ले। लगभग 1 किलो मलाई इकट्ठा हो जाएगी। इस 1…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट हरे मटर की दाल बनाने की सरल विधि

    मटर तो हर घर में खाने में इस्तेमाल होते ही हैं। पर क्या आप जानते हैं की इसकी दाल बड़ी ही स्वादिष्ट होती है। तो आइये जानते हैं हरे मटर की दाल की रेसिपी।   विधि एक कुकर में तेल डालकर गर्म करें। अब अब इसमें जीरा डालें तथा हींग डालें और भुने। अब इसमें…

    Spread the love
  • |

    खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए कैसे बनाये स्वादिष्ट हरी मिर्च

    वैसे तो मिर्च को लोग कम  ही पसंद करते हैं। लेकिन अगर ये खाने में चटपटी और तीखी हो तो खाने का जायका और बढ़ा देती है। तो चलिए जानते हैं जायकेदार हरी मिर्च बनाने की सरल विधि। विधि हरी मिर्च को धो कर अच्छे से पोंछ लें और बीच में चीरा लगा लें, वरना…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *