|

इस राखी पर बनाये स्वादिष्ट और आसान चॉकलेट बर्फी

Image Source: Google Search

इस त्यौहार के सीजन में घर पर ही बनाये झटपट तैयार होने वाली आसान और स्वादिष्ट चॉकलेट बर्फी।

सामग्री

कोको पाउडर १ बड़ा चम्मच

दूध १ १/२  बड़ा चम्मच

कंडेंस्ड मिल्क १/२ कप

बटर १ बड़ा चम्मच

काजू १/२ कप (मोटा ग्राइंड किया हुआ)

बिस्कुट १/२ कप (मोटा ग्राइंड किया हुआ)

अखरोट १/२ कप (छोटे टुकड़ों में टूटा हुआ)

मेल्टेड चॉकलेट १ कटोरी

विधि

सबसे पहले एक पैन में कोको पाउडर को डालें और उसमे लगभग एक से डेढ़ बड़ा चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। ध्यान रखे की गैस को नहीं खोलना है।  हमें ये पेस्ट बिना फ्लेम के ही मिक्स करके बनाना है। गाढ़ा पेस्ट बन जाने के बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क और बटर को मिला लें। इसको बिना फ्लेम के अच्छी तरह से मिक्स करना है। पूरी तरह से मिक्स होने के बाद इसको तेज़ आंच पर लगातार चलाते हुए लगभग एक उबाल आने तक पका लें।

उबाल आते ही गैस बंद करें और इसमें काजू, बिस्कुट को अच्छी तरह से मिला लें। पूरी तरह से मिक्स होने के बाद गैस को खोलें। अब उसको लगातार चलाते हुए लगभग आधा मिनट तक पकाएं। अब गैस को बंद करें और इसमें अखरोट के टुकड़ों को मिलाएं। और इसको किसी मोल्ड में डालकर एक सार फैला लें। ऊपर से माइक्रोवेव किया हुआ मेल्टेड चॉकलेट डालें।

इसको सेट होने के लिए फ्रिज में रखे। सेट होने के बाद इसको निकाल कर चौकोर टुकड़ों में काट लें। तैयार है झटपट तैयार होने वाली चॉकलेट बर्फी।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    बनाये ये शरबत जो भुला देगा गन्ने के रस को भी

    हर साल गर्मियों के दिनों में सभी लोग गन्ने के रस का खूब लुत्फ़ उठाते थे पर करोना के चलते इस साल बाहर का कुछ भी खाना पीना सही नहीं है।  और गन्ने का रस घर  बनाया जा सकता है। तो आज हम आपको एक ऐसी शरबत की रेसिपी बताने जा रहे है जो भुला…

    Spread the love
  • |

    मकई के आटे से बनाये स्वादिष्ट ढोकले

    नाश्ते में ढोकले तो सभी महिलाएं कभी ना कभी बनाती ही है। पर क्या आपने कभी मक़्क़ी के आटे के ढोकले खाये है। ये बनाने में बहुत ही आसान होते हैं और स्वाद में उम्दा होते है। तो आइए जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री मक्के का आटा           2 कप नमक                        …

    Spread the love
  • |

    बथुए की पूरी (Bathue ki poori) बनाने की सरल विधि

    आज हम आपको बथुए की पूरी (bathue ki poori) बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं। सामग्री: बथुआ (धोकर उबालकर पेस्ट बना लें) – 1 कप गेहूं का आटा – 2 कप हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) – 1-2 अदरक (कद्दूकस किया हुआ) – 1 छोटा टुकड़ा अजवाइन – 1/2 छोटी चम्मच नमक –…

    Spread the love
  • कैसे बनाये पानी से घी

    दूध की मलाई से माखन बनाना फिर उस से घी निकालना तो सभी जानते है क्योंकि ये तो एक पारंपरिक तरीका है। परन्तु पानी से भी घी निकाला जा सकता है। आइये जानते है कैसे निकाले पानी से घी। विधि : सबसे पहले फुल क्रीम दूध को उबाल कर ठंडा होने दे। फिर उसे फ्रिज में रख दे। उसमें मोटी सी मलाई पड़ जयेगी उसे निकाल के एक कटोरे में इकट्ठा कर ले। इस तरह से 10-12 दिन तक मलाई इकट्ठा कर ले। लगभग 1 किलो मलाई इकट्ठा हो जाएगी। इस 1…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट रोस्टेड पनीर बनाने की सरल विधि

    पनीर तो सभी अपने अपने तरीके से बनाते ही है। परन्तु क्या आपने कभी रोस्टेड पनीर ट्राय किया है ? इसको बनाना बहुत ही आसान है और यदि इसको लच्छा परांठा के साथ खाया जाए तो ये और भी स्वादिष्ट हो जाता है। तो आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री कश्मीरी लाल…

    Spread the love
  • बनाएं स्वादिष्ट और स्पेशल छोले भटूरे

    छोले भठूरे एक ऐसा व्यंजन है जिसे सभी कोई हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। विशेषतौर पर उत्तर भारत में यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री भटूरे के लिए मैदा                              300 ग्राम ईनो                              1/2 पैकेट सूजी                             50 ग्राम छोले के लिए काबुली चने…

    Spread the love