
Chef Shipra Recipe: हेल्दी मिक्स फ्रूट्स का सलाद
सलाद हर भारतियों के खाने में एक प्रमुख हिस्सा होता है। सलाद खाने में टेस्टी तो होता ही है साथ ही बहुत ही पौष्टिक भी होता है। आज हम आपको मिक्स फ्रूट्स का सलाद बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं।
सामग्री
केला
आम
सेब
पपीता
चीकू
संतरा
तरबूज
लीची
खरबूज
कीवी
शहद 2 छोटे चम्मच
नीम्बू का रस 2 छोटे चम्मच
नमक स्वादानुसार
काली मिर्च 1/2 छोटे चम्मच
विधि
सबसे पहले एक बाउल में गाजर, सेब, तरबूज, खरबूज, खीर और पपीते को स्कूप करके गोल गोल टुकड़े निकाल ले। बाकी बचे हुए फलों के छोटे टुकड़े काट ले। अब एक अलग कटोरी में शहद, नीम्बू का रस, नमक और काली मिर्च को अच्छे से मिला ले। अब इस तैयार ड्रेसिंग को फलों के ऊपर डाले और सर्व करे।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।