|

इस गर्मी बनाएं आम की बर्फी

Image Source: Google Search

गर्मी के मौसम में यदि कोई आम ना खाएं ऐसा तो हो ही नही सकता। आम तो सभी को बहुत पसंद होते हैं। आज हम आपके सभी के साथ शेयर करेंगे आम की बर्फी की रेसिपी। तो आइए शुरू करते है।

सामग्री

बेसन  1 कप

पके आम का पल्प  1 कप

पिस्ते  10-12

चीनी  3/4 कप (150 ग्राम)

इलायची पाउडर  5-6

घी  1/3 कप (80 ग्राम)

काजू  10-12

विधि

आम की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को भून लें। एक पैन को गैस पर रखे और उसमें घी को गर्म कर लें। अब इसमें बेसन को डालकर अच्छी तरह से भून लें। धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए ब्राउन होने तक भून लीजिए। पूरी तरह से भुन जाने के बाद इसको एक बर्तन मे निकाल लें।

अब एक पैन में आम का पल्प और चीनी डाल कर अच्छे से गाढ़ा होने तक पकाए। जब आम के पल्प गाढ़ा हो जाए तो उसके बाद उसमें बेसन, काजू और इलायची पाउडर डाल कर लगातार चलाते हुए बर्फी की कंसिस्टेंसी होने तक भून लीजिए।

अब एक प्लेट को घी से अच्छी तरह से ग्रीस करें और उसमें बर्फी के घोल को फैला दें। ऊपर से कटे हुए काजू और पिस्ता से बर्फी को गार्निश करें। अब उसे 7 से 8 घन्टे ठंड़ा होने के लिए रख दीजिए।

7 घंटे के बाद जब बर्फी के जम जाए तब उसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। इस बर्फी को यदि फ्रिज में स्टोर किया जाए तो इसको एक महीने तक रख कर खा सकते हैं।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    कर्ड राइस बनाने की सरल विधि

    भारतीय घरो में अक्सर खाना खाने के बाद कुछ न कुछ अक्सर बच ही जाता है। आज हम आपको रात के बचे हुए राइस से एक पौष्टिक और स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहें हैं। ये बहुत ही जल्दी से तैयार हो जाने वाली होती है इसलिए इसे झटपट रेसिपी भी कहते हैं। तो आइये शुरू…

    Spread the love
  • नवरात्रि स्पेशल: कैसे बनाएं स्वादिष्ट कचौड़िया

    किसी भी तीज या त्यौहार पैर कचौड़ियां तो बनती ही है पर यदि यही कचौड़ियां व्रत उपवास में भी खाने को मिल जाये तो क्या कहना। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्रत के लिए स्वादिष्ट कचौड़ी बनाने की सरल विधि। सामग्री: कुट्टू या सिंघाड़े का आटा         3 बड़े चम्मच सेंधा नमक                   …

    Spread the love
  • |

    हेल्दी स्नैक्स स्पेशल: कॉर्न चाट

    वैसे तो कॉर्न यानि की मक्का एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जिसे आप ब्रेकफ़ास्ट, लंच या डिनर किसी में भी ले सकते हैं । इसके अलावा आप स्नेक्स में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। आज हम आपको इसी से बनी कॉर्न चाट की रैसिपि बताने जा रहें हैं। सामाग्री: कॉर्न : 1 कप (उबले हुये)…

    Spread the love
  • पाव भाजी बनाने की सरल विधि

    पाव भाजी तो सभी उम्र के लोगों को पसंद आती है। आज हम आपको पाव भाजी बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सामग्री टमाटर 4-5 प्याज 2 दाल चीनी 1/2 इंच लौंग 2 रिफाइन आयल 1 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च 1/4 कप बारीक कटी हुई टोमेटो सॉस 1…

    Spread the love
  • जानिए तेज़ पत्ते के फायदे

    तेज़ पत्ता एक ऐसा किचन इंग्रीडिएंट है जो की भारतीय किचन में आसानी से मिल जाता है। पर क्या आप जानते हैं तेज़ पत्ते में विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक गुण होते हैं। तो आइये जानते हैं तेज़ पत्ते के फायदे। जिन व्यक्तियों को शुगर या मदुमेह की बीमारी हो उन्हें अपने खाने में तेज़ पत्ते…

    Spread the love
  • जाने गाजर खाने के फायदे

    गाजर वैसे तो बहुत ही गुणी होती है। गाजर को अपने आहार में नियमित रूप से शामिल करने से बहुत सी बिमारियों से बचा जा सकता है। गाजर के रोज़ाना सेवन से आँखों के रोगों को ठीक करने में सहायता मिलती है। जिस किसी भी व्यक्ति को पाचन से संबंधी दिक्कते हों उन्हें गाजर का…

    Spread the love