चाय एक ऐसा विषय हैं जिसपर अक्सर चर्चा होती रहती है. हर किसी का चाय बनाने का तरीका अलग होता है पर जानिये की क्या है सही तरीका चाय बनाने का.
हालाँकि चाय बनाने का कोई भी विशेष तरीका नहीं होता है जिसे जैसी भी चाय पसंद हो वो उसे वैसेकबन कर पी सकता है फिर भी
कुछ लोगो का ऐसा मानना है की चाय बनाने के लिए हमेशा पानी और दूध को अलग अलग उबालना चाहिए . कुछ लोग पहले पानी में अदरक को उबालते है तोह वहीँ कुछ लोग पहले चाय की पत्ती को अच्छी तरह से उबालते है.
मेरे हिसाब से चाय को चाहे जिस भी तरीके से बनाया जाए वह तो बस रिफ्रेशिंग और थकान मिटाने वाली होनी चाहिए . आपका क्या कहना है इस बारे में कमेंट कर के बताये .
ऐसे ही और रोचक जानकारियों के लिए फॉलो करे शेफ शिप्रा को .