तीज स्पेशल मिठाई घेवर की रेसिपी

आवश्यक सामग्री:

घेवर के लिए:
मैदा – 2 कप

ठंडा दूध – 1/2 कप

ठंडा पानी – लगभग 1.5 कप (जरूरत अनुसार)

देसी घी – 1/2 कप (पिघला हुआ)

बर्फ के टुकड़े – 2-3

बेकिंग पाउडर – 1/4 चम्मच

घी या रिफाइंड – तलने के लिए

चाशनी के लिए:
चीनी – 1.5 कप

पानी – 1 कप

केसर के धागे – 5-6

इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच

गुलाब जल – 1 चम्मच (वैकल्पिक)

सजावट के लिए:
मावा (खोया) – 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)

कटे हुए सूखे मेवे – बादाम, पिस्ता

चांदी का वर्क – (वैकल्पिक)

बनाने की विधि:
1. घेवर का घोल तैयार करें:

सबसे पहले एक बाउल में पिघला घी लें और उसमें बर्फ के टुकड़े डालें और खूब फेंटें जब तक की घी झागदार न हो जाए। उसके बाद बर्फ को निकाल दें।

अब इसमें धीरे-धीरे मैदा और दूध डालें। फिर थोड़ा-थोड़ा करके ठंडा पानी मिलाएं और पतला सा घोल बनाएं (पकोड़े के घोल से पतला)।

अब अंत में बेकिंग पाउडर को डालकर मिक्स करें। ध्यानरहे की घोल एकदम चिकना और लिक्विड होना चाहिए।

2. तलना:

अब एक गहरे भारी तले वाले बर्तन या घनाकार कुकर में घी को गरम करें (तेल मध्यम गर्म हो)।

अब एक करछी से घोल को ऊपर से धीरे-धीरे एक ही जगह पर डालें। घेवर अपने आप किनारों से अलग हो जाएगा। और जब झाग बैठ जाए तो दूसरी करछी डालें। और इसी तरह 3–4 बार घोल को डालें।

जब घेवर सुनहरा सा हो जाए तो इसे चिमटे से निकाल कर टिशू पेपर पर रखें।

3. चाशनी बनाना:

अब एक पैन में चीनी और पानी को डालकर उबालें और इसमें केसर, इलायची और गुलाब जल को डालें। इसकी एक तार की चाशनी बना लें।

4. घेवर में चाशनी डालें और सजाएँ:

अब तैयार घेवर को हल्की गर्म चाशनी में डुबाएं या ऊपर से चम्मच से डालें। और ऊपर से मावा, सूखे मेवे और चांदी वर्क लगाएं।

5. परोसने का तरीका: इस घेवर को तीज पूजा के बाद मिठाई के रूप में खाएं तथा मेहमानों को परोसें। आप इसे एयर टाइट डिब्बे में 3–4 दिन तक स्टोर कर सकते है।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    इंस्टेंट संतरे का शर्बत बनाने की सरल विधि

    दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट और पौष्टिक मक्के का दलिया

    दलिया को वैसे तो बीमारों वाला खाने में गिना जाता है। परन्तु ये बहुत ही पौष्टिक भी होता है। यह आपकी बॉडी को स्वस्थ और फिट रखता है। आज हम आपको स्वादिष्ट मक्के के दलिया बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री कॉर्न                            1 कप दरदरा पिसा हुआ देसी घी                       1…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट और लज़ीज़ तिरंगा पुलाव रेसिपी

    पुलाव तो आप सभी ने बहुत बनाये और खाये होंगे। आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे है तिरंगा पुलाव रेसिपी जो बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट है। इस २६ जनवरी आप भी इसको जरूर बनाये। सामग्री: चावल – 2 कप (पके हुए) गाजर – 1 कप (कद्दूकस की हुई) पालक –…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट फायदेमंद शकरकंदी की चाट

      वैसे तो शकरकंद के कई फायदे हैं पर सर्दियों में इसे खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह अपने लंबे पाचन समय के कारण शरीर को भीतर से गर्म रखने में मदद करती है। आप इसकी स्वादिष्ट चाट बनाकर भी उसका मजा ले सकते हैं। सामग्री- 2 शकरकंद 1 बड़ा आलू तेल…

    Spread the love
  • |

    संडे स्पेशल: चिली चीज सेंडविच

    आज हम आपको टेस्टी चिली चीज सेंडविच की रेसिपी बताने जा रहें है। इसको बनाना बहुत ही आसान है। आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री ब्रेड 6 पीस प्याज एक बारीक कटी हरी मिर्च 2 से 3 शिमला मिर्च एक बारीक कटी नमक स्वादानुसार लाल मिर्च एक छोटी चम्मच हरा धनिया पत्ती…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: दही पुदीने की तीखी चटनी

    चटनी किसी भी खाने का जायका और स्वाद और अधिक बढ़ा देती है। अगर ये चटनी बनी हो दही पुदीने की तो क्या कहना। आज हम आपको दही पुदीने की चटनी की बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री दही                                          1 कप पुदीना की पत्तियाँ                        1/2 कप…

    Spread the love