|

अरबी की चटपटी सब्जी की रेसिपी

 

आज हम आपको बताने जा रहे है अरबी की चटपटी सब्जी की आसान रेसिपी जो बनाने में आसान है और खाने में स्वदिष्ट।

सामग्री:
250 ग्राम अरबी
2 टेबलस्पून तेल
1 टीस्पून जीरा
1 चुटकी हींग
1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
1 टीस्पून धनिया पाउडर
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला
1 टीस्पून अमचूर पाउडर
1/2 टीस्पून सौंफ पाउडर (वैकल्पिक)
नमक स्वादानुसार
हरा धनिया (सजाने के लिए)

विधि:
सबसे पहले अरबी को अच्छी तरह धोकर उबाल लें। उबलने के बाद इसे ठंडा करके छील लें और फिर गोल या लम्बे टुकड़ों में काट लें।अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करेंऔर उसमें जीरा और हींग डालें। जब जीरा तड़कने लगे तो हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर हल्का सा भूनें। अब इसमें कटी हुई अरबी डालें और अच्छे से मसाले के साथ मिलाएं। अरबी को मध्यम आंच पर कुरकुरी होने तक फ्राई करें। जब अरबी हल्की सुनहरी हो जाए, तब उसमें गरम मसाला, अमचूर पाउडर, सौंफ पाउडर और नमक को डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे 2-3 मिनट तक और पकाएं ताकि सारे मसाले अच्छी तरह से अरबी में मिल जाएं। गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएं।

तैयार है चटपटी अरबी की सब्जी। आप इसे रोटी, पराठा या दाल-चावल के साथ परोसें और आनंद लें!

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    कर्ड राइस बनाने की सरल विधि

    भारतीय घरो में अक्सर खाना खाने के बाद कुछ न कुछ अक्सर बच ही जाता है। आज हम आपको रात के बचे हुए राइस से एक पौष्टिक और स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहें हैं। ये बहुत ही जल्दी से तैयार हो जाने वाली होती है इसलिए इसे झटपट रेसिपी भी कहते हैं। तो आइये शुरू…

    Spread the love
  • |

    बसंत पंचमी पर बनाएं स्वादिष्ट मीठे चावल

    चावल की रेसिपी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, बनाने में उतनी ही सरल भी होती है। तो आइये जानते हैं ऐसी ही एक स्वादिष्ट मीठे चावल बनाने की सरल विधि। विधि एक पैन में थोड़ा पानी डालें  और  गर्म करें। जब उसमे उबाल आने लगे तब उसमें रंग डाल दें। रंग के घुलने पर…

    Spread the love
  • |

    लजीज़ जाफ़रानी पुलाव बनाने का आसन तरीका

    जाफ़रानी पुलाव खाने का मज़ा तो कुछ और ही होता है खासतौर पर बसंत पंचमी पर। कितना अच्छा लगता है यदि आप इसको बहुत ही आसानी से घर पर ही बना पाए तो। फिर चाहे खुद खाना हो या मेहमानों को परोसना हो। तो आइए जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री बासमती चावल…

    Spread the love
  • पनीर मेथी की अनोखी सब्जी

    मेथी आलू या मेथी गाजर की सब्जी तो आपने कई बार खाई होगी पर क्या आपने कभी मेथी पनीर की सब्जी को ट्राय की है। ये बनाने में आसान है और स्वाद में उम्दा। तो आइए जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री पानी 2 कप पालक 1 कप मेथी 2 कप हरी मिर्च…

    Spread the love
  • |

    चटोरों की फेवरिट बैंगन तवा फ्राई की स्पेशल रेसिपी

    वैसे तो आप सभी ने कई प्रकार से बैगन बनाया भी होगा और खाया भी होगा। पर आज हम आपको एक स्पेशल रेसिपी (बैगन तवा फ्राई) बताने जा रहे है जिसको खा कर आप उँगलियाँ चाटते रह जाएंगे। तो आइये जानते हैं इसे बनाने की सरल विधि। सामग्री: नमक स्वादानुसार मिर्च 1/2 छोटी चम्मच हल्दी…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: दही पुदीने की तीखी चटनी

    चटनी किसी भी खाने का जायका और स्वाद और अधिक बढ़ा देती है। अगर ये चटनी बनी हो दही पुदीने की तो क्या कहना। आज हम आपको दही पुदीने की चटनी की बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री दही                                          1 कप पुदीना की पत्तियाँ                        1/2 कप…

    Spread the love