खाना बनाने की कुछ बेहतरीन टिप्स

Chef Shipra Kitchen Tips
Chef Shipra Kitchen Tips
Image Source: Google Search

यूँ तो सभी महिलाएं खाना बनाना अच्छी तरह से जानती ही है परन्तु हम यहाँ पे कुछ ऐसे किचन टिप्स बताने जा रहे है जिसे प्रयोग में ला के आप अपने खाने के स्वाद को दुगुना कर सकते है।  तो आये जानते है कुछ ऐसे ही बेहतरीन टिप्स।

  • बेसन का चीला बनाते वक़्त उसमे थोड़ा सा दही मिला देने से वह नरम बनता है।
  • भिंडी काटने के तुरंत बाद उसमे नीम्बू का रस मिला दे। इससे भिंडी का लस ख़त्म हो जायेगा।
  • रोटी के आटे में आधा चम्मच घी मिला देने से रोटियां बहुत ही नरम बनती है।
  • खीर बनाते वक्त चीनी हमेशा अंत में ही डाले इससे चावल अच्छी तरह से पक जाते है। चीनी पहले से डालने से चावल ठीक तरह से पकते नहीं है।
  • रायते में साबुत जीरे और हींग का तड़का लगाने से उसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
  • दाल उबलते समय उसमें एक चुटकी हींग डालने से उसकी पाचक क्षमता बढ़ती है।
  • रायते में पुदीने का पाउडर डालने से उसका स्वाद बढ़ता है।
  • दाल के स्वाद को थोड़ा सा बदलने के लिए उसमे जीरा, राई, प्याज और करि पत्त्ते का तड़का लगा ले स्वाद दोगुना बढ़ जायेगा।
  • मसूर दाल को तीन चार मिनट धीमी आंच पे रोस्ट कर ले फिर ठंडा होने पे धो के भीगा दे। फिर सामान्य रूप से पका ले इससे इस दाल में सोंधी सी खशबू आती है और इसका स्वाद भी बढ़ता है।
  • दाल में जीरे का तड़का लगाने के साथ ही उसमे बारीक़ कटा हरा धनिया उसी गरम घी में डालने से दाल का स्वाद और रंग दोनों बढ़ जाते है।
  • भीगे साबूदाने में एक ब्रेड पीस मिलाने से उसकी बनी टिक्की फटती नहीं है।
  • पूड़ी का आटा गूंथते वक़्त उसमे एक चम्मच सूजी मिले दे। इससे पूरी फूली फूली बनेगी।
  • एक घंटे तक भीगे चावल को पंद्रह मिनट के लिए फैला का सूखा ले। फिर उसे बेलन से क्रश कर ले।  इस चावल की खीर बनाने से चावल जल्दी पक जाता है और स्वाद भी बढ़ता है।
  • पूड़ी का आटा गूंथते वक़्त आधा दूध और आधा पानी मिला के आटा गुंधे। इससे पूड़ी नरम बनेगी।
  • भिंडी पकने के बाद उसमे दो चम्मच बेसन (आधे चम्मच घी में भुना हुआ) ऊपर से मिलाने से उसका स्वाद बढ़ जायेगा। बेसन डालने के बाद उसे दो से तीन मिनट तक पका ले।
  • खीर बनाने के लिए फुल क्रीम दूध का ही प्रयोग करे। इससे खीर का स्वाद बढ़ जाता है।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    Chef Shipra Recipe: अंडा भुर्जी

    अंडा वैसे तो भारतीय घरों में कई प्रकार से बनाया और खाया जाता है। आज हम आपको स्वादिष्ट अंडा भुर्जी बनाने की रेसिपी बताने जा रहें है। तो आइए जानते है Chef Shipra की एक और बेहतरीन रेसिपी बेहतरीन किचन टिप। सामग्री अंडे                              5-6 प्याज                            2 मध्यम आकर के (बारीक कटी हुई) अदरक…

    Spread the love
  • जानिए अनार खाने के फायदे

    दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे…

    Spread the love
  • |

    क्या खाएं योगा करने से पहले?

    योगा सप्ताह मनाने के दौरान सभी लोग अपने सेहत और योगा पर खास ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि योगा करने से पहले क्या चीजें खानी चाहिए हैं जिससे कि आपकी सेहत अच्छी बनी रहे और किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। तो आइए आज जानते…

    Spread the love
  • |

    बनाये ये शरबत जो भुला देगा गन्ने के रस को भी

    हर साल गर्मियों के दिनों में सभी लोग गन्ने के रस का खूब लुत्फ़ उठाते थे पर करोना के चलते इस साल बाहर का कुछ भी खाना पीना सही नहीं है।  और गन्ने का रस घर  बनाया जा सकता है। तो आज हम आपको एक ऐसी शरबत की रेसिपी बताने जा रहे है जो भुला…

    Spread the love
  • |

    अरबी की चटपटी सब्जी की रेसिपी

      आज हम आपको बताने जा रहे है अरबी की चटपटी सब्जी की आसान रेसिपी जो बनाने में आसान है और खाने में स्वदिष्ट। सामग्री: 250 ग्राम अरबी 2 टेबलस्पून तेल 1 टीस्पून जीरा 1 चुटकी हींग 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर 1 टीस्पून धनिया पाउडर 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टीस्पून गरम मसाला 1…

    Spread the love
  • जाने छोटी इलाइची के फायदे

    हम सभी रोज ही किसी ना किसी चीज़ में छोटी इलाइची का प्रयोग करते ही है। पर क्या आप इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते है? तो आज बात करते है ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में। यदि आपका सर दर्द हो रहा हो और ठीक ना हो रहा हो तो छोटी…

    Spread the love