
इस बार पर जरूर से बनाएं तिरंगा लस्सी जो बनाने में बेहद आसान है । तीन रंगों की स्वादिष्ट लस्सी बनाने के लिए आइए जानते हैं सरल विधि।
सामग्री
दही ३ कप
केसर सिरप २ बड़े चम्मच
इलाइची पाउडर १ चम्मच
खस खस का सिरप २ बड़े चम्मच
चीनी स्वादानुसार
विधि
सबसे पहले दही, चीनी और इलाइची पाउडर को ब्लेंडर में मिक्स करें। अब इस लस्सी के ३ हिस्से करें। एक हिस्से में केसर सिरप मिलाएं। दूसरे हिस्से को ऐसे ही छोड़ दें। और तीसरे हिस्से में खस खस का सिरप मिलाएं।
अब एक गिलास में सबसे पहले हरे रंग की लस्सी को डालें। उसके ऊपर सफ़ेद लस्सी को डालें। सबसे ऊपर से नारंगी रंग की लस्सी को डालें। तैयार है तिरंगा लस्सी। इसको ठंडा ठंडा सर्व करें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।