|

Chef shipra kitchen tips: झटपट अंडे उबालने का तरीका

कभी कभी ऐसा होता है की हमारे घर पर बहुत से मेहमान आ जाते हैं। और हमे उनके लिए खाने की तैयारी करनी होती है। ऐसे में अगर आप उबले अंडे की कोई रेसिपी जैसे की अंडा करी बनाने की कोशिश करते हैं तो वो उबलने में बहुत समय ले लेता है। इसलिए आज हम आपको झटपट अंडे उबालने का तरीका बताने जा रहें हैं।

तो आइए जानते है Chef Shipra की एक और बेहतरीन किचन टिप।

सामग्री

अंडे                       6

नमक                     1 छोटा चम्मच

पानी                      6 कप


विधि

सबसे पहले कूकर को गैस पे रखे। अब इसमें पानी, नमक और अंडे को डालदे। नमक डालने से अंडे फूटते नहीं है। कूकर का ढक्कन बंद करे और एक सीटी आने पे गैस को बंद करे। प्रेशर निकल जाने पे कूकर को खोले। तैयार है झटपट उबले अंडे

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    पोहा कटलेट

        नाश्ते में आप सभी ने पोहा तो कई बार बनाया होगा परंतु आज हम आपके साथ फोन एक नई रेसिपी साझा करने जा रहे है जो है पोहा कटलेट। इसे बनाना बहुत ही आसान है। तो आइए जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री पोहा 1 कप पानी 1/2 कप दही 1…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट मूँगफली की चटनी

    आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं एक बहुत ही आसान डोसे के साथ खाने के लिए चटनी जो बनाने में बहुत ही आसान है और स्वाद में उम्दा। तो आइए जानते हैं इसकी विधि। सामग्री मूँगफली 1/2 कप चने की दाल 1/2 कप (भुनी हुई) हरि मिर्च 4 इमली थोड़ी सी नमक…

    Spread the love
  • |

    टी बैग्स वाली चाय बनाने की सरल विधि

    चाय तो लगभग हम सभी लोग पीना पसंद करते हैं। साधारण रूप से चाय तो हम सभी घर बनाते हैं। पर आज हम आपको टी बैग्स वाली चाय बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री पानी                            2 1/2 कप दूध                              1 1/2 कप शुगर क्यूब                     4 (स्वादानुसार) टी बैग्स                        …

    Spread the love
  • स्वादिष्ट पालक की पकौड़ी बनाने की सरल विधि

    पकौड़ी तो सभी उम्र के लोग पसंद करते ही हैं। पर बरसात के मौसम में पालक की पकौड़ी खाने का मजा ही कुछ और है। आज हम आपको पालक की पकौड़ी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री बेसन                            1/2 कप पालक                          1 1/2कप बारीक कटी हुई नमक                            स्वादानुसार लालमिर्च                       1/4…

    Spread the love
  • व्रत स्पेशल: बनायें और खाएं यह स्वादिष्ट स्नैक

    व्रत के दौरान अक्सर हम कुछ हल्का फुल्का खाना पसंद करते हैं, पर समझ में यह नहीं आता की आखिर क्या बनाएं। आज हम आपको एक ऐसा व्रत का स्नैक- आलू मूंगफली लच्छा बताने जा रहें जो की बनाने में बहुत ही सरल है। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री आलू…

    Spread the love
  • पाव भाजी बनाने की सरल विधि

    पाव भाजी तो सभी उम्र के लोगों को पसंद आती है। आज हम आपको पाव भाजी बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सामग्री टमाटर 4-5 प्याज 2 दाल चीनी 1/2 इंच लौंग 2 रिफाइन आयल 1 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च 1/4 कप बारीक कटी हुई टोमेटो सॉस 1…

    Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *