सामग्री:

  • पके हुए आम – 4 से 5 (लगभग 1 किलो)
  • चीनी – 1 कप (स्वादानुसार)
  • नींबू का रस – 2 चम्मच
  • इलायची पाउडर – ½ चम्मच (वैकल्पिक)
  • मक्खन या घी – ट्रे को ग्रीस करने के लिए

बनाने की विधि:

  1. आम का गूदा निकालें:
    • पके हुए आमों को धोकर छील लें।
    • गुठली हटाकर आम का सारा गूदा मिक्सर में डालें और बारीक पेस्ट बना लें।
  2. गूदा पकाएं:
    • एक मोटे तले की कढ़ाई में आम का पेस्ट डालें।
    • उसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकाना शुरू करें।
    • लगातार चलाते रहें ताकि मिश्रण तले में न लगे।
  3. नींबू रस और इलायची डालें:
    • जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, उसमें नींबू का रस और इलायची पाउडर डालें।
    • नींबू रस से कैंडी लंबे समय तक टिकेगी और रंग भी अच्छा रहेगा।
  4. मिश्रण को गाढ़ा करें:
    • मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा होकर पैन छोड़ने लगे (लगभग 30-40 मिनट)।
    • यह अवस्था जैम जैसी होनी चाहिए।
  5. सेट करना:
    • एक थाली या ट्रे में घी या मक्खन लगाकर उसे चिकना कर लें।
    • पकाया हुआ मिश्रण उसमें डालें और समान रूप से फैला दें।
    • ठंडा होने पर इसे 6-8 घंटे या रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह जम जाए।
  6. कैंडी काटें:
    • जम जाने पर इसे चौकोर या मनचाहे आकार में काट लें।
    • अब आपकी आम की कैंडी तैयार है!

संभाल कर रखने का तरीका:

  • इन कैंडीज़ को एयरटाइट कंटेनर में रखें।
  • फ्रिज में रखने पर ये 2-3 महीने तक सही रहती हैं।

अगर आप चाहें तो सूखे आम पाउडर या खट्टे स्वाद के लिए थोड़ा सा काला नमक या आमचूर भी डाल सकते हैं।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts