Chefshipra: गणेश चतुर्थी पर लगाएं स्वादिष्ट मोदक का भोग

modak ganesh chaturthi

इस बार गणेश चतुर्थी पर लगाएं स्वादिष्ट मोदक का भोग। आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि।

सामग्री (Ingredients)

  • मावा/खोया – 250 ग्राम
  • पिसी चीनी – 150 ग्राम
  • इलायची पाउडर – ½ चम्मच
  • काजू-बादाम (बारीक कटे हुए) – 2-3 बड़े चम्मच
  • घी – 1 बड़ा चम्मच
  • केसर/पिस्ता (सजावट के लिए) – इच्छानुसार

विधि (Method)

  1. मावा भूनना:
    • एक कढ़ाही/नॉन-स्टिक पैन में मावा डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें।
    • जब मावे से हल्की खुशबू आने लगे और उसका रंग थोड़ा बदल जाए तो गैस बंद कर दें।
  2. चीनी मिलाना:
    • मावा थोड़ा ठंडा होने पर इसमें पिसी हुई चीनी डालकर अच्छे से मिला लें।
    • ध्यान रखें कि मावा ज्यादा गरम न हो, वरना चीनी पिघल जाएगी और मिश्रण गीला हो जाएगा।
  3. सूखे मेवे डालना:
    • अब इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए काजू-बादाम डालें और अच्छे से मिला लें।
  4. मोदक का आकार देना:
    • अब मोदक के साँचे में घी हल्का सा लगाएँ।
    • मिश्रण को छोटे-छोटे हिस्सों में बाँटकर साँचे की मदद से मोदक का आकार दें।
    • यदि साँचा न हो तो हाथ से लड्डू की तरह छोटे मोदक बना सकते हैं।
  5. सजावट:
    • ऊपर से केसर की डोरी या पिस्ता से सजाएँ।

टिप्स (Tips)

  • अगर आप मोदक को ज्यादा स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो इसमें नारियल का बुरादा भी डाल सकते हैं।
  • मावे को ज़्यादा भूनें नहीं, वरना स्वाद कड़वा हो सकता है।
  • इन्हें एयरटाइट डिब्बे में 2-3 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • कुरकुरी भिंडी बनाने की सरल विधि

    भिंडी की रेसिपी लोग बहुत ही पसंद करते है। आज हम आपको ऐसी ही एक भिंडी की रेसिपी बताने जा रहें है। तो आइये जानते है कुरकुरी भिंडी बनाने की सरल विधि। सामग्री भिंडी                               500 ग्राम लाल मिर्च पाउडर             1/4 छोटी चम्मच प्याज                               100 ग्राम कोर्न्फ्लौर                         50 ग्राम चाट मसाला                    …

    Spread the love
  • गेहूं की बालों के रस पीने के फायदे

    गेहूं वैसे तो भारतीय किचन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हिस्सा है। पर क्या आप जानते हैं की इसके चिकित्सीय गुण भी है। आज हम आपको गेहूं की बालों के रस को पीने के फायदे बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। गेहूं की बालों का रस पीने से शुगर के रोगियों का मधुमेह…

    Spread the love
  • |

    बच्चों की पसंदीदा बाउंटी बार

    आजकल संक्रमण के कारण बाहर का कहना सुरक्षित नहीं है। और बच्चों को खिलाना तो बिल्कुल भी नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बच्चों की पसंदीदा बाउंटी बार्स बनाने की सरल विधि। सामग्री घिसा हुआ नारियल 1 कप क्रीम/ मलाई 1/4 कप कंडेंस्ड मिल्क 1/2 कप चॉकलेट 250 ग्राम पिघली हुई विधि सबसे…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट प्याज की पकौड़ी बनाने की सरल विधि

    पकौड़ी तो हम सभी पसंद करते ही हैं। पर अगर ये पकौड़ी प्याज की हो तो क्या कहना। आज हम आपको प्याज की पकौड़ी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री बेसन                            1/2 कप प्याज                            1 बड़ा नमक                           स्वादानुसार लालमिर्च                       1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला                  1/4 छोटा चम्मच तेल…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट सूजी बेसन स्नैक्स बनाने की सरल विधि

    नाश्ते में तो हम सभी कुछ ना कुछ नया ट्राय करते ही रहते है। पर आज हम आपको एक ऐसा बढ़िया सा झटपट तैयार होने वाला नाश्ता बताने जा रहे है जो आपने पहले कभी भी नहीं खाया होगा। सामग्री: सूजी – 1/2 कप बेसन – 1/2 कप नमक – स्वादानुसार जीरा – 1/2 छोटा…

    Spread the love
  • |

    होली स्पेशल: भाकरवड़ी (Bhakarwadi) बनाने की सरल विधि

    होली का पर्व आने को है और ज्यादातर घरों में महिलाएं गुजियों के अलावा और भी बहुत से पकवान बनाती है। आज हम आपको भाकरवड़ी (bhakarwadi) बनाने की विधि बताने जा रहें हैं। यह दिखने में जितनी सुन्दर है खाने में और भी टेस्टी है। आप भी इस होली इसे जरूर बनाएं। सामग्री: आटा गूथने…

    Spread the love