|

Chefshipra: ब्रेड से रबड़ी बनाने की सरल विधि (Bread Rabdi Recipe)

chefshipra bread rabdi recipe

अगर आप जल्दी में स्वादिष्ट मिठाई बनाना चाहते हैं तो ब्रेड से रबड़ी (Bread Rabdi Recipe) एक बढ़िया विकल्प है। यह पारंपरिक रबड़ी का झटपट और आसान रूप है, जो स्वाद में भी लाजवाब होती है।

आवश्यक सामग्री:

सामग्री मात्रा
दूध (फुल क्रीम) 1 लीटर
ब्रेड स्लाइस 4-5 (किनारे हटाकर)
शक्कर 4-5 बड़े चम्मच (स्वादानुसार)
इलायची पाउडर ½ छोटा चम्मच
केसर के धागे 6-8 (वैकल्पिक)
ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, पिस्ता) 2-3 बड़े चम्मच (कटे हुए)
घी 1 छोटा चम्मच (ब्रेड सेंकने के लिए, वैकल्पिक)

बनाने की विधि:

  1. दूध को उबालें
    एक भारी तले वाले बर्तन में दूध डालें और मध्यम आंच पर उबालें। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध नीचे न लगे।
  2. ब्रेड को क्रम्बल करें
    ब्रेड के किनारे काट कर हटा दें और ब्रेड को हाथों से बारीक टुकड़ों में तोड़ लें। चाहें तो ब्रेड को घी में हल्का सेंक भी सकते हैं, स्वाद और खुशबू के लिए।
  3. दूध गाढ़ा करें
    दूध जब लगभग आधा रह जाए, तो उसमें ब्रेड के टुकड़े डालें और धीमी आंच पर पकाएं। ब्रेड दूध को सोख लेगा और मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा।
  4. चीनी और इलायची डालें
    अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें। 5-7 मिनट तक और पकाएं।
  5. ड्राई फ्रूट्स और केसर डालें
    कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और केसर के धागे डालें। कुछ ड्राई फ्रूट्स गार्निशिंग के लिए बचा कर रखें।
  6. ठंडा करें और परोसें
    गैस बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दें। फिर 1-2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। ठंडी-ठंडी ब्रेड रबड़ी को ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके परोसें।

सुझाव:

  • चाहें तो इसमें गुलाब जल या केवड़ा जल की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं।
  • स्वाद के लिए कंडेंस्ड मिल्क भी थोड़ा सा डाल सकते हैं (चीनी कम करें)।
  • अगर रबड़ी बहुत गाढ़ी हो जाए तो थोड़ा दूध मिलाकर सही कर सकते हैं।

यह रेसिपी बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएगी। कम समय में रबड़ी का आनंद लेना हो तो यह एकदम परफेक्ट मिठाई है!

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    स्वादिष्ट मूँगफली की चटनी

    आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं एक बहुत ही आसान डोसे के साथ खाने के लिए चटनी जो बनाने में बहुत ही आसान है और स्वाद में उम्दा। तो आइए जानते हैं इसकी विधि। सामग्री मूँगफली 1/2 कप चने की दाल 1/2 कप (भुनी हुई) हरि मिर्च 4 इमली थोड़ी सी नमक…

    Spread the love
  • नवरात्रे स्पेशल: व्रत के लिए बनाएं स्वादिष्ट आलू की सब्जी

    व्रत के दौरान खाने में क्या सब्जी खायें ये सबसे बड़ा सवाल होता है। आज हम आपको व्रत वाली आलू की सब्जी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री आलू                     250 ग्राम सेंधा नमक              स्वादानुसार रिफाइंड आयल       1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च                 1/4 छोटा चम्मच धनिया पाउडर         1/4 छोटा…

    Spread the love
  • |

    इस राखी पर बनाये स्वादिष्ट और आसान चॉकलेट बर्फी

    इस त्यौहार के सीजन में घर पर ही बनाये झटपट तैयार होने वाली आसान और स्वादिष्ट चॉकलेट बर्फी। सामग्री कोको पाउडर १ बड़ा चम्मच दूध १ १/२  बड़ा चम्मच कंडेंस्ड मिल्क १/२ कप बटर १ बड़ा चम्मच काजू १/२ कप (मोटा ग्राइंड किया हुआ) बिस्कुट १/२ कप (मोटा ग्राइंड किया हुआ) अखरोट १/२ कप (छोटे…

    Spread the love
  • |

    जानिये रंगबिरंगा सलाद बनाने की सरल विधि

    सलाद तो लगभग हर कोई पसंद करता है। ये खाने में टेस्टी तो होता ही है साथ ही बहुत पौष्टिक भी होता है। आज हम आपको ऐसे की एक रंगबिरंगे सलाद की रेसिपी शेयर करने जा रहें हैं। सामग्री प्याज                                        3 मध्यम आकर के टमाटर                                      3 मध्यम आकर के हरी मिर्च                                   3(छोटे क्यूब्स…

    Spread the love
  • बटर पनीर बनाने की सरल विधि

    पनीर की रेसिपी लोग बहुत ही पसंद करते है। आज हम आपको ऐसी ही एक पनीर की रेसिपी बताने जा रहें है। तो आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री मक्खन                            1 बड़ा चम्मच प्याज                               1 मध्यम (बारीक कटी हुई) नमक                              स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर             ¼ छोटा चम्मच हल्दी…

    Spread the love
  • |

    कच्चे केले के दही भल्ले

    दही भल्ले तो सभी को पसंद आते हैं। इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं खासतौर पर बच्चे। पर आज हम आपको कच्चे केले से दही भल्ले बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री कच्चे केले           4-5 दही               300 ग्राम नमक              स्वादानुसार चीनी               स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर    …

    Spread the love