|

Chefshipra: आम की कैंडी बनाने की आसान रेसिपी (Aam Ki Candy Recipe in Hindi):

सामग्री:

  • पके हुए आम – 4 से 5 (लगभग 1 किलो)
  • चीनी – 1 कप (स्वादानुसार)
  • नींबू का रस – 2 चम्मच
  • इलायची पाउडर – ½ चम्मच (वैकल्पिक)
  • मक्खन या घी – ट्रे को ग्रीस करने के लिए

बनाने की विधि:

  1. आम का गूदा निकालें:
    • पके हुए आमों को धोकर छील लें।
    • गुठली हटाकर आम का सारा गूदा मिक्सर में डालें और बारीक पेस्ट बना लें।
  2. गूदा पकाएं:
    • एक मोटे तले की कढ़ाई में आम का पेस्ट डालें।
    • उसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकाना शुरू करें।
    • लगातार चलाते रहें ताकि मिश्रण तले में न लगे।
  3. नींबू रस और इलायची डालें:
    • जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, उसमें नींबू का रस और इलायची पाउडर डालें।
    • नींबू रस से कैंडी लंबे समय तक टिकेगी और रंग भी अच्छा रहेगा।
  4. मिश्रण को गाढ़ा करें:
    • मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा होकर पैन छोड़ने लगे (लगभग 30-40 मिनट)।
    • यह अवस्था जैम जैसी होनी चाहिए।
  5. सेट करना:
    • एक थाली या ट्रे में घी या मक्खन लगाकर उसे चिकना कर लें।
    • पकाया हुआ मिश्रण उसमें डालें और समान रूप से फैला दें।
    • ठंडा होने पर इसे 6-8 घंटे या रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह जम जाए।
  6. कैंडी काटें:
    • जम जाने पर इसे चौकोर या मनचाहे आकार में काट लें।
    • अब आपकी आम की कैंडी तैयार है!

संभाल कर रखने का तरीका:

  • इन कैंडीज़ को एयरटाइट कंटेनर में रखें।
  • फ्रिज में रखने पर ये 2-3 महीने तक सही रहती हैं।

अगर आप चाहें तो सूखे आम पाउडर या खट्टे स्वाद के लिए थोड़ा सा काला नमक या आमचूर भी डाल सकते हैं।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    Chef Shipra Recipe: हेल्दी मिक्स फ्रूट्स का सलाद

    सलाद हर भारतियों के खाने में एक प्रमुख हिस्सा होता है। सलाद खाने में टेस्टी तो होता ही है साथ ही बहुत ही पौष्टिक भी होता है। आज हम आपको मिक्स फ्रूट्स का सलाद बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री केला आम सेब पपीता चीकू संतरा तरबूज लीची खरबूज कीवी शहद…

    Spread the love
  • आपका काम हो जाएगा आसान अगर अपनाएंगे ये किचन टिप्स

    आज हम आपको किचन से जुडी कुछ जरूरी और ख़ास बातें बताने जा रहें हैं। जो आपका किचन का काम आसान कर देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। दूध से बने छेने को ब्लोटिंग पेपर में लपेट के रखने से उसकी ताज़गी बनी रहती है। अंकुरित दालों को जयादा समय तक ताज़ा बनाने के लिए…

    Spread the love
  • जानिए मेथी दाने के फायदे

    मेथी दाना एक ऐसा किचन इंग्रेडिएंट है जो की आसानी से भारतीय किचन में मिल जाता है। आज हम आपको मेथी दाने के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जो की आपको हैरान कर देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। मेथी दाना आपके कोलेस्ट्रॉल का लेवल तो कम करता ही है। साथ ही ये…

    Spread the love
  • व्रत पर बनाएं सबके पसंद के स्नैक

    व्रत पर कुछ न कुछ खाने की इच्छा सभी की रहती है। आज हम आपको स्वादिष्ट साबूदाने के स्नैक की रेसिपी बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री साबूदाना                                   1/2 कप आलू                                         1 मध्यम आकार का (बारीक कटा) नीम्बू                                         1/2 चम्मच धनिया पत्ती                              …

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: खजूर और इमली की चटपटी चटनी

    चटनी किसी भी खाने का जायका और स्वाद और अधिक बढ़ा देती है। अगर ये चटनी बनी हो खजूर और इमली की तो क्या कहना। आज हम आपको खजूर और इमली की चटनी की बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री खजूर                                        1 कप (बीज निकला हुआ)…

    Spread the love
  • हल्दीराम जैसी स्वादिष्ट मसाला पीनट्स

    आज हम आपको स्वादिष्ट मसाला पीनट्स बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं। ये खाने में बाजार में मिलने वाली पीनट्स की तरह बहुत ही स्वादिष्ट होती है। सामग्री मूंगफली के दाने           1 कप चावल का आटा            2 बड़े चम्मच हींग                     1 चुटकी बेसन                                       4 बड़े चम्मच लाल मिर्च                               …

    Spread the love