|

टेस्टी वेज कटलेट बनाने की रेसिपी

veg cutlets by chefshipra

veg cutlets by chefshipra

आज हम आपको बताने जा रहे हैं टेस्टी वेज कटलेट बनाने की रेसिपी। यह बच्चों को तो खूब पसंद आती ही है। साथ ही बड़े भी इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसे आप इवनिंग टी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

सामग्री:
2 उबले हुए आलू
1/2 कप गाजर (कद्दूकस की हुई)
1/2 कप मटर (उबली हुई)
1/2 कप शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
1/2 कप ब्रेड क्रम्ब्स
2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1/2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
1/2 चम्मच गरम मसाला
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच धनिया पाउडर
1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल (तलने के लिए)
2 बड़े चम्मच धनिया पत्ता (बारीक कटा हुआ)
2 बड़े चम्मच मैदा
पानी (गोल बनाने के लिए)

विधि:

सबसे पहले उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर लें। अब उसमें कद्दूकस की हुई गाजर, उबली मटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट और सारे मसाले यानि की (गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर) मिलाएं।

अब इसमें ब्रेड क्रम्ब्स और बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को दोनों हथेलियों की सहायता से छोटे-छोटे कटलेट आकार दें। अब मैदा और पानी का पतला घोल तैयार करें। तैयार कटलेट को मैदा के घोल में डुबोकर गर्म तेल में डाल दें। अब इसे सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

तले हुए वेज कटलेट को टिशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए। आपके स्वादिष्ट वेज कटलेट तैयार हैं !इन गर्मागर्म वेज कटलेट को चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

Spread the love

Similar Posts

  • पारंपरिक आम का अचार बनाने की सरल विधि

      आज हम आपके साथ एक पारंपरिक आम का अचार (कच्चे आम का अचार) बनाने की सरल और स्वादिष्ट रेसिपी साझा करने जा रहे है। तो आइये शुरू करते है। सामग्री (Ingredients): कच्चे आम – 1 किलो नमक – 100 ग्राम (स्वादानुसार) हल्दी पाउडर – 2 बड़े चम्मच सौंफ – 3 बड़े चम्मच मेथी दाना…

    Spread the love
  • |

    लजीज़ जाफ़रानी पुलाव बनाने का आसन तरीका

    जाफ़रानी पुलाव खाने का मज़ा तो कुछ और ही होता है खासतौर पर बसंत पंचमी पर। कितना अच्छा लगता है यदि आप इसको बहुत ही आसानी से घर पर ही बना पाए तो। फिर चाहे खुद खाना हो या मेहमानों को परोसना हो। तो आइए जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री बासमती चावल…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट ट्रॉय कलर आइस क्रीम

    इस बार जरूर से बनाएं तिरंगा लस्सी जो बनाने में बेहद आसान है । तीन रंगों की स्वादिष्ट  आइस क्रीम बनाने के लिए आइए जानते हैं सरल विधि। सामग्री नारंगी लेयर के लिए : दही २ बड़े चम्मच आम का पल्प १/४ कप चीनी स्वादानुसार सफ़ेद लेयर के लिए : चीनी स्वादानुसार केला १ मैश…

    Spread the love
  • बच्चो के लिए स्वादिष्ट अप्पे

    जब भी बच्चों के लिए स्नैक बनाने की बात आये तो अप्पे का जिक्र आना तो स्वाभाविक ही है। आज हम आपको अप्पे बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री सूजी                                         1 कप प्याज                                         1 कप(बारीक कटा हुआ) कर्ड                                          1 कप गाजर                                        1 कप(घिसी…

    Spread the love
  • |

    मकर संक्रांति के पर्व पर बनाएं स्वादिष्ट वेजिटेबल खिचड़ी

    मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी का बड़ा महत्व होता है। इस दिन ये खायी और खिलाई जाती है। साथ ही इसका दान भी दिया जाता है। आज हम आपको स्वादिष्ट वेजिटेबल खिचड़ी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री चावल                     1 कटोरी आलू                      2 मध्यम आकर के (छोटे टुकड़ो में…

    Spread the love
  • |

    बचे चावलों का बनाये जीरा राइस

    भारतीय घरो में अक्सर खाना खाने के बाद कुछ न कुछ बच ही जाता है। आज हम आपको रात के बचे हुए राइस से स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहें हैं। ये बहुत ही जल्दी से तैयार हो जाती है। इसलिए इसे झटपट रेसिपी भी कहते हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री चावल                              2…

    Spread the love