|

बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स में इन चीजों को ज़रूर शामिल करें

ग्रोइंग किड्स अक्सर मील के बीच में भूखा महसूस करते हैं. लेकिन, अधिकतर पैकेज्ड स्नैक्स बच्चों के लिए काफ़ी नुकसानदायक होते हैं. उनमें अधिक मैदा, एडेड शुगर आदि भी होते है. स्नैक्स टाइम बच्चों की डाइट में अतिरिक्त न्यूट्रिएंट्स को शामिल करने का एक अच्छा तरीका है. आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं:

1. ओट्स- ओट्स न केवल बच्चों के लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है बल्कि एक अच्छा स्नैक्स भी है. इसमें सॉल्युबल फाइबर अधिक मात्रा में होते हैं, जिससे डायजेस्टिव ट्रैक्ट में लाभदायक बैक्टीरिया बढ़ते हैं. इसमें चीनी की मात्रा को सीमित रखना जरूरी है.

2. चीज- चीज प्रोटीन, फैट और कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है. चीज और डेयरी प्रोडक्ट्स को संपूर्ण डाइट क्वालिटी के साथ लिंक किया जाता है. इसके साथ ही यह बच्चों की कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन ए व डी और अन्य न्यूट्रिशनल जरूरतों को भी पूरा करता है.

3. फ्रूट स्मूदी- फ्रूट स्मूदी भी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है. आप इनमें सब्जियों को भी शामिल कर सकते हैं. लेकिन स्मूदी बनाते हुए हमेशा साबुत और फ्रेश चीजों का ही इस्तेमाल करें.

4. बॉयल्ड एग्स टोस्ट- अंडे प्रोटीन और फैट का अच्छा स्त्रोत हैं. इसके साथ ही टोस्ट कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट का सोर्स है. इन दोनों को एक साथ अपने बच्चे को देना, एक हेल्दी स्नैक है और इससे उनका पेट भी लंबे समय तक भरा रहेगा.

5. बेक्ड स्वीट पोटैटो फ्राइज- स्वीट पोटैटो यानी शकरकंदी बीटा-कैरोटीन का बेहतरीन सोर्स है. यह ऐसा न्यूट्रिएंट है जो शरीर द्वारा विटामिन ए में कंवर्ट कर दिया जाता है. यह हेल्दी आंखों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद हैं. फ्रेंच फ्राइज की जगह आप इसे अपने बच्चे को स्नैक के रूप में इसे दे सकते हैं.

Spread the love

Similar Posts

  • |

    स्वादिष्ट मोतीचूर के लड्डू (motichoor laddu) बनाने की सरल विधि

    लड्डू तो सभी को पसंद आते हैं। परन्तु अगर यह लड्डू मोतीचूर (motichoor laddu) के हों तो क्या बात है। मोतीचूर के लड्डू भारत की एक प्रसिद्ध मिठाई है। इसे घर पर बनाना आसान है। आज हम आपको मोतीचूर के लड्डू बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। सामग्री: बेसन (चने का आटा) –…

    Spread the love
  • |

    अरबी की चटपटी सब्जी की रेसिपी

      आज हम आपको बताने जा रहे है अरबी की चटपटी सब्जी की आसान रेसिपी जो बनाने में आसान है और खाने में स्वदिष्ट। सामग्री: 250 ग्राम अरबी 2 टेबलस्पून तेल 1 टीस्पून जीरा 1 चुटकी हींग 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर 1 टीस्पून धनिया पाउडर 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टीस्पून गरम मसाला 1…

    Spread the love
  • |

    चटपटे लहसुन के आचार की सरल विधि

    आचार वैसे तो बरसो से भारतीय भोजन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता आया है। आज भी बिना आचार के खाना अधूरा ही समझा जाता है। ऐसा ही एक आचार है लहसुन का आचार। आइए जानते है लहसुन के आचार बनाने की सरल विधि। सामग्री: लहसुन –                    100gm मेथी दाना –                 1 Tbsp पीला सरसो –           …

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट ख़जूर की चॉकलेट (khajoor chocolate) बनाने के सरल विधि

    चॉकलेट यूँ तो सभी उम्र लोगों को पसंद आती है लेकिन अगर यह चॉकलेट स्वादिष्ट  होने के साथ साथ पौष्टिक भी हो तो क्या कहना। आज हम आपको स्वादिष्ट खजूर की चॉकलेट (khajoor chocolate) बनाने की सरल रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। सामग्री: 1 कप खजूर (बीज निकालकर कटे हुए)…

    Spread the love
  • |

    अदरक का शरबत बनाने की सरल विधि

    अदरक का शरबत एक ऐसा पेय है जो की स्वाथय के लिए काफी लाभदायक होता है। ये आपकी पाचन क्रिया को भी बढ़ाता है। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री सूखी अदरक (सौंठ)         1 बड़ा चम्मच पिसी हुई चीनी                            1 कप नीम्बू                            1/2 लौंग                             3-4 छोटी इलाइची…

    Spread the love
  • |

    चिकन बिरयानी बनाने की रेसिपी

    चिकन बिरयानी का नाम सुनकर लोगों के मुँह में पानी आ जाता है। आज हम आपको चिकन बिरयानी की रेसिपी बताने जा रहे है। सामग्री: चिकन मैरिनेशन के लिए: चिकन – 500 ग्राम दही – 1/2 कप अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच गरम मसाला…

    Spread the love