|

राखी स्पेशल : लज़ीज़ और जायकेदार शाही पनीर बनाने की विधि

Image Source: Google Search

शाही पनीर उत्तर भारत का काफी लोकप्रिय व्यंजन है| ये व्यंजन ज्यादातर पार्टियों या शादी ब्याह में बनता है जोकी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है | कितना अच्छा हो अगर हम ये अपने घर पर ही बना सके और वो भी बिलकुल होटल जैसा लज़ीज़ और जायकेदार | इस राखी जरूर बनाये इसको  | 

सामग्री:

250 ग्राम पनीर

3 बड़े चम्मच घी या मक्खन

1 प्याज स्ट्रिप्स में कटा हुआ

1/2 ” टुकड़ा अदरक कटा हुआ

2 हरी मिर्च कटा हुआ

4 टमाटर कटा हुआ

2 इलायची

1/4 कप फेटा हुआ दही

1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 चम्मच गरम मसाला

नमक स्वाद अनुसार

1/2 कप दूध

2 टीबीएसपी टमाटर की चटनी

सजावट के लिए:

2 टीबीएसपी कसा हुआ पनीर

1 छोटा चम्मच कटा हुआ धनिया

तरीका:

पनीर को  2  इंच के टुकड़ों में काट ले।

आधा घी गरम करें प्याज,  अदरक,  हरी मिर्च और इलायची डाले।  3-4  मिनट के लिए भूनें।

टमाटर डाले और  7-8  मिनट के लिए पका ले,  फिर उसे ढक दे ।

दही डाले और 5 मिनट के लिए पका ले ।

1/2 कप पानी और डाले ।

चिकनाई छुड़ाने तक पका लें |

शेष घी, दूध और पनीर को छोड़कर ग्रेवी और अन्य पदार्थ डाले ।

एक बहुत मोटी ग्रेवी पाने के लिए उबाल लें।

सिर्फ ग्रेवी का सेवन करने से पहले,  दूध और पनीर डाले और 3-4  मिनट के लिए उबाल लें।

कटा हुआ धनिया और दानेदार पनीर के साथ गार्निश कर के सर्व करे|

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    इंस्टेंट दही ब्रेड वड़ा बनाने की सरल विधि

    दही बड़ा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। पर आज हम आपको इसे एक ट्विस्ट के साथ बताने जा रहें है। तो आइये जानते हैं ब्रेड से बना दही बड़े बनाने की सरल विधि। सामग्री मीठा दही                         1 कप ब्राउन ब्रेड                        4 स्लाइस चाट मसाला                     ¼ छोटा चम्मच काला नमक                    …

    Spread the love
  • |

    बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स में इन चीजों को ज़रूर शामिल करें

    ग्रोइंग किड्स अक्सर मील के बीच में भूखा महसूस करते हैं. लेकिन, अधिकतर पैकेज्ड स्नैक्स बच्चों के लिए काफ़ी नुकसानदायक होते हैं. उनमें अधिक मैदा, एडेड शुगर आदि भी होते है. स्नैक्स टाइम बच्चों की डाइट में अतिरिक्त न्यूट्रिएंट्स को शामिल करने का एक अच्छा तरीका है. आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स में…

    Spread the love
  • Chef Shipra Recipe: स्वादिष्ट मिक्स वेज सैंडविच

    हम लोग अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं की स्नैक्स में क्या बनाएं। आज हम आपसे ऐसे ही एक स्नैक मिक्स वेज सैंडविच के बारे में बताने जा रहें हैं। इसको बनाना बहुत ही सरल है। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री ब्रेड पीस                                   8 आलू                     2 मध्यम प्याज                    1 मध्यम शिमला…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: लहसुन की स्वादिष्ट चटनी

    चटनी किसी भी खाने का जायका और स्वाद और अधिक बढ़ा देती है। अगर ये चटनी बनी हो लहसुन की तो क्या कहना। आज हम आपको लहसुन की चटनी की बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो चलिए जानते हैं Chef Shipra की एक और बेहतरीन रेसिपी। सामग्री नमक                                        स्वादानुसार लाल मिर्च…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: हेल्दी मिक्स फ्रूट्स का सलाद

    सलाद हर भारतियों के खाने में एक प्रमुख हिस्सा होता है। सलाद खाने में टेस्टी तो होता ही है साथ ही बहुत ही पौष्टिक भी होता है। आज हम आपको मिक्स फ्रूट्स का सलाद बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री केला आम सेब पपीता चीकू संतरा तरबूज लीची खरबूज कीवी शहद…

    Spread the love
  • बड़ी इलाइची के आयुर्वेदिक फायदे

    बड़ी इलाइची एक ऐसा किचन इंग्रीडिएंट है जो की हमारी रसोई में आसानी से पाया जाता है। वैसे तो ये खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आता है। परन्तु इसके बहुत से आयुर्वेदिक फायदे भी हैं। आज हम आपको बड़ी इलाइची के आयुर्वेदिक फायदे बताने जा रहे हैं। तो आइये शुरू करते हैं। जिन व्यक्तियों…

    Spread the love