|

व्रत में खाएं और खिलाएं साबूदाना की खिचड़ी

sabudana ki khichdi by chefshipra

sabudana ki khichdi by chefshipra

अक्सर लोग परेशान रहते हैं कि व्रत में आखिर क्या खा सकते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्रत में बनाने के लिए स्वादिष्ट साबूदाना की खिचड़ी। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।

सामग्री:

साबूदाना – 1 कप

मूंगफली – 1/2 कप (भुनी हुई और दरदरी पिसी हुई)

आलू – 1 (उबला और छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)

हरी मिर्च – 2-3 (बारीक कटी हुई)

करी पत्ता – 8-10

जीरा – 1/2 चम्मच

सेंधा नमक – स्वादानुसार

घी/तेल – 2-3 बड़े चम्मच

हरा धनिया – सजाने के लिए

नींबू का रस – 1 चम्मच (वैकल्पिक)

विधि:

साबूदाना को भिगोना: सबसे पहले साबूदाना को 2-3 बार अच्छे से धोकर 3-4 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगो दें। ध्यान रखें कि पानी साबूदाना के ऊपर से थोड़ा ही होना चाहिए ताकि साबूदाना नरम हो जाए लेकिन चिपके नहीं।

मूंगफली भूनना: अब एक कढ़ाई में मूंगफली को मध्यम आंच पर सूखा भूनें और ठंडा होने पर दरदरी पीस लें। यह साबूदाना खिचड़ी को अच्छा स्वाद और क्रंची स्वाद देगा।

तड़का: अब एक कढ़ाई में देसी घी या रिफाइन तेल गरम करें। इसमें जीरा डालकर तड़कने दें, फिर करी पत्ते और बारीक कटी हरी मिर्च डालें। अब इसे कुछ सेकंड के लिए अच्छे से भूनें। अब इसमें उबले हुए आलू के टुकड़े डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

इसके बाद भिगोए हुए साबूदाना को छान लें। अब इसे कढ़ाई में डालें और मूंगफली का पाउडर, सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। साबूदाना को धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं, जब तक वह पारदर्शी न दिखने लगे।

आपकी खिचड़ी तैयार हो गई है। अब इसे गैस बंद कर दें और ऊपर से नींबू का रस डालकर मिला लें (वैकल्पिक)। हरे धनिये से गार्निश करें।

गरमा-गरम साबूदाना खिचड़ी को दही या मूंगफली के चटनी के साथ परोसें। यह व्रत में खाने के लिए उत्तम और स्वादिष्ट व्यंजन है।

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    संडे स्पेशल: चिली चीज सेंडविच

    आज हम आपको टेस्टी चिली चीज सेंडविच की रेसिपी बताने जा रहें है। इसको बनाना बहुत ही आसान है। आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री ब्रेड               6 पीस प्याज            एक बारीक कटी हरी मिर्च       2 से 3…

    Spread the love
  • चना दाल खाने से होने वाले फायदे

    चने की दाल वैसे तो भारतीय घरों में एक ख़ास भोजन की सामग्री होती है। ये हर घर के खाने का महत्वपूर्ण अंग होता है। आज हम आपको चना दाल खाने से होने वाले फायदे बताने जा रहें हैं। तो आइये जानते हैं चना दाल के फायदे। चने की दाल में फाइबर की मात्रा बहुत…

    Spread the love
  • |

    शिकंजी मसाले से शिकंजी बनाने की सरल विधि

    आज हम आपको शिकंजी बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। शिकंजी मसाला बनाने की विधि सामग्री भुना जीरा 2 बड़े चम्मच काला नमक 3 बड़े चम्मच दालचीनी 2 इंच के छोटी इलायची 1 बड़ा चम्मच मोटी सौंफ 1 बड़ा चम्मच काली मिर्च 1 बड़ा चम्मच विधि सबसे पहले ग्राइंडर में इन सभी चीजों…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट रोस्टेड पनीर बनाने की सरल विधि

    पनीर तो सभी अपने अपने तरीके से बनाते ही है। परन्तु क्या आपने कभी रोस्टेड पनीर ट्राय किया है? इसको बनाना बहुत ही आसान है और यदि इसको लच्छा परांठा के साथ खाया जाए तो ये और भी स्वादिष्ट हो जाता है। तो आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री कश्मीरी लाल मिर्च…

    Spread the love
  • |

    उत्तराखंड की मशहूर बाल मिठाई

    यूँ तो उत्तर भारत में कई तरह की मिठाइयां प्रचलित हैं पर आज हम आपको देव भूमि उत्तराखंड की एक ख़ास मिठाई बाल-मिठाई बनाने की सरल विधि बताने जा रहे हैं। तो आइये जाने इसे बनाने की सरल विधि। सामग्री खोया                                         250 ग्राम चीनी                                         200 ग्राम सफ़ेद चीनी की गोलियां                1 कटोरी कॉफ़ी…

    Spread the love
  • |

    टेस्टी वेज कटलेट बनाने की रेसिपी

    आज हम आपको बताने जा रहे हैं टेस्टी वेज कटलेट बनाने की रेसिपी। यह बच्चों को तो खूब पसंद आती ही है। साथ ही बड़े भी इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसे आप इवनिंग टी के साथ भी सर्व कर सकते हैं। सामग्री: 2 उबले हुए आलू 1/2 कप गाजर (कद्दूकस की हुई) 1/2…

    Spread the love