|

सूजी के क्रिस्पी स्टिकस

Image Source: Google Search

सूजी का नाश्ता तो सभी बनाते और कहते है। सूजी का कई प्रकार का नाश्ता आपने भी खाया होगा। पर आज हम आपको बताने जा रहे है सूजी के क्रिस्पी स्टिकस बनाने की सरल विधि जो कि स्वाद में बहुत ही उम्दा है ।

सामग्री

आलू 2 मध्यम आकार के

हरि मिर्च 2

अदरक का टुकड़ा 1 इंच का

दही 1/2 कप

सूजी 1 कप

नमक 1 छोटी चम्मच

चीनी 1 छोटी चम्मच

तेल 1 बड़ा चम्मच + 1 बड़ा चम्मच

बेकिंग सोडा 1/2 छोटी चम्मच

नींबू का रस 1 छोटी चम्मच

हींग 2 चुटकी

राई 1 छोटा चम्मच

करी पत्ता 5-6

विधि

सबसे पहले आलूओं के छोटे टुकड़े काटकर उसको ग्राइंडर में डालें अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, दही  डाल दें और बारीक पीसे। अब एक बाउल में सूजी ले लें और उसमें तैयार बैटर को डालें। अच्छी तरह से मिक्स करें। जरूरतानुसार पानी डालें। ध्यान रखे कि बैटर सेमि लिक्विड कंसिस्टेंसी का होना चाहिये। अब इसमें नमक, चीनी, तेल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इसको 10 से 15 मिनट्स के लिए ढक कर रखें जिससे कि सूजी अच्छी तरह से फूल जाए। ध्यान रखे कि 10 मिनट्स के बाद हमे इडली जैसी कंसिस्टेंसी चाहिए होगी।

अब एक केक पैन में अच्छी तरह से तेल की ग्रीसिंग करे। अब एक कड़ाही को गैस पर रखें। उसमे एक से डेढ़ गिलास पानी डालें। अब उसमें एक प्लेट को पलट कर रखें। अब तैयार बैटर में बेकिंग सोडा और नीम्बू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसको केक पैन में पलट लें। और उबाल आ रहे पानी में रखें।  धीमी आंच पर लगभग 20 मिनट्स के लिए इसको पकाएं।

20 मिनट्स के बाद इसको एक चाकू की मदद से चेक करें कि यह पककर तैयार हुआ है या नही। तैयार होने पर इसको एक प्लेट में निकाल लें और पतला पतला स्टिकस के फॉर्म में काट लें।

अब गैस पर फ्राइंग पैन को रखें।और उसमें 1 बड़ा चम्मच तेल डालें। अब इसमें हींग, राई और करी पत्ता डालकर चटकाएं। अब सभी स्टिकस को फ्राइंग पैन में धीमी आंच पर सेक लें। हल्का सुनहरा होने पर गरमा गरम हरी चटनी के साथ सर्व करें।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • स्वादिष्ट पोहा बनाने की सरल विधि

    सामग्री पोहा 150 ग्राम प्याज 1 (बारीक़ कटा) हरी मिर्च 2 लाल मिर्च 1 अदरक ½ छोटा चम्मच (बारीक़ कटी) मूंगफली 3 बड़े चम्मच चना दाल 1 बड़ा चम्मच उरद धुली दाल 1 बड़ा चम्मच राई ½ छोटा चम्मच साबुत जीरा ½ छोटा चम्मच करि पत्ता 6-8 धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच (बारीक़ कटी) नमक…

    Spread the love
  • नवरात्रे दुर्गा अष्टमी और महानवमी प्रसाद में स्वादिष्ट पूरी बनाने की सरल विधि

    आज हम आपको बताने जा रहे है नवरात्रे के व्रत के प्रसाद में पूरी बनाने की सरल विधि। सामग्री आटा                      2 ½ कप नमक                     स्वादानुसार अजवाइन               ½ छोटा चम्मच तेल                        2 छोटे चम्मच पानी                       ज़रूतानुसार विधि एक बाउल में आटा, नमक, अजवाइन और तेल को डालकर अच्छी…

    Spread the love
  • खरबूजे खाने के कई सारे फायदे

    ये तो हम सभी जानते हैं की खरबूजा यूँ तो हमारे स्वास्थय के लिए अच्छा होता है। पर आज हम आपको खरबूजे के कुछ फायदे बताने जा रहें हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। जिन व्यक्तियों को कॉन्स्टिपेशन की समस्या होती है उन लोगों को खरबूजे का नियमित सेवन करना चाहिए। अगर किसी के पेट…

    Spread the love
  • कैसे बनाये पानी से घी

    दूध की मलाई से माखन बनाना फिर उस से घी निकालना तो सभी जानते है क्योंकि ये तो एक पारंपरिक तरीका है। परन्तु पानी से भी घी निकाला जा सकता है। आइये जानते है कैसे निकाले पानी से घी। विधि : सबसे पहले फुल क्रीम दूध को उबाल कर ठंडा होने दे। फिर उसे फ्रिज में रख दे। उसमें मोटी सी मलाई पड़ जयेगी उसे निकाल के एक कटोरे में इकट्ठा कर ले। इस तरह से 10-12 दिन तक मलाई इकट्ठा कर ले। लगभग 1 किलो मलाई इकट्ठा हो जाएगी। इस 1…

    Spread the love
  • किचन से जुडी कुछ जरूरी टिप्स

    आज हम आपको किचन से जुडी कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहें हैं। ये टिप्स आपके किचन के समय को बहुत कम कर देंगी। तो चलिए शुरू करते हैं। किसी भी सब्जी के स्वाद को बढ़ाने के लिए उसका मसाला भूनते वक़्त उसमे हरा धनिया काट के मिला दे। लस्सी में थोड़ा सा शहद डालने…

    Spread the love
  • |

    जन्माष्टमी स्पेशल: स्वादिष्ट कचौड़ी रेसिपी बनाने की सरल विधि

    आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्रत के लिए स्वादिष्ट कचौड़ी रेसिपी बनाने की सरल विधि। सामग्री: सिंघाड़े का आटा                                    3 बड़े चम्मच उबला आलू                                           4 भुनी पीसी मूंगफली                               3 छोटे चम्मच बारीक़ कटी हरी मिर्च                           1 पीसी काली मिर्च                                   ½  छोटा चम्मच सेंधा नमक                                           स्वादानुसार बारीक़…

    Spread the love