|

स्वादिष्ट और लज़ीज़ तिरंगा पुलाव रेसिपी

Image Source: Google Search

पुलाव तो आप सभी ने बहुत बनाये और खाये होंगे। आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे है तिरंगा पुलाव रेसिपी जो बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट है।
इस २६ जनवरी आप भी इसको जरूर बनाये।

सामग्री:

चावल – 2 कप (पके हुए)
गाजर – 1 कप (कद्दूकस की हुई)
पालक – 1 कप (ब्लांच की हुई और पेस्ट बनाई हुई)
प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच
टमाटर प्यूरी – 1/2 कप
दही – 2 बड़े चम्मच
जीरा – 1 चम्मच
तेल/घी – 3 बड़े चम्मच
गरम मसाला – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
काजू और किशमिश – गार्निश के लिए

विधि:

सफेद चावल की परत तैयार करें: सबसे पहले पके हुए चावल में थोड़ा नमक मिलाएं और उसे अलग रखें।

हरा रंग की परत तैयार करें: सबसे पहले एक पैन में 1 चम्मच तेल को गरम करें।
अब उसमे जीरा तड़काएं और फिर अदरक-लहसुन पेस्ट को डालें।
अब पालक पेस्ट डालें, नमक और गरम मसाला भी मिलाएं।
अब इसे 2-3 मिनट तक पकाएं और थोड़ा सा ठंडा होने दें।

नारंगी रंग की परत तैयार करें: सबसे पहले एक अलग पैन में 1 चम्मच तेलको गरम करें।
अब प्याज और हरी मिर्च को हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
अब इसमें गाजर, टमाटर प्यूरी, और दही डालकर अच्छे से मिलाएं।
अब इसे 3-4 मिनट तक पकाएं और अलग रखें।

पुलाव को सेट करें:

अब एक गहरी प्लेट या बर्तन में पहले पालक की हरी परत डालें।
उसके ऊपर सफेद चावल की परत लगाएं।
और सबसे ऊपर गाजर की नारंगी परत लगाएं।
अंत में काजू और किशमिश से सजा कर गर्मागर्म परोसे।

ऐसी और स्वादिष्ट और सरल रेसेपी के लिए फॉलो करें शेफ शिप्रा को।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    इस गर्मियों में मजा ले मिंट मोहितो का

    गर्मियों के मौसम में ठंडा ठंडा शरबत पीना किसे अच्छा नहीं लगता है और अगर ये शरबत मिंट मोहितो हो तो क्या कहना। आइये जानते हैं मिंट मोहितो बनाने की सरल विधि। सामग्री नीम्बू         1 किलो चीनी                 1 किलो पुदीना पत्ती    800 ग्राम पानी         2 कप विधि सबसे पहले एक पैन में…

    Spread the love
  • नवरत्न कोरमा बनाने की सरल विधि

    नवरत्न कोरमा उत्तर भारत की मशहूर व्यंजनों में से एक है। इसे आप खाने में या पार्टी के लिए घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकते है। आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री: 2 कप मटर उबला हुआ 1 बड़ा गाजर कटा हुआ और उबला हुआ 1/2 कप टमाटर सॉस 1/4…

    Spread the love
  • |

    इंस्टेंट संतरे का शर्बत बनाने की सरल विधि

    दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे…

    Spread the love
  • लज़ीज़ मशरूम मटर की सब्जी

    सर्दियों के मौसम में अगर मशरूम मटर की सब्जी और गरमा गर्म नान खाने को मिल जाए तो क्या बात है। आज हम आपको बताने जा रहें लज़ीज़ मशरूम मटर बनाने की सरल विधि। विधि तेज़ गर्म पानी में मशरूम के टुकड़े काट कर डालें। उसको ढक कर 35-40 मिनट्स के लिए छोड़ दें। ऐसा…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: अनार दाने की स्वादिष्ट चटनी

    चटनी किसी भी खाने का जायका और स्वाद और अधिक बढ़ा देती है। अगर ये चटनी बनी हो अनारदाने की तो क्या कहना। आज हम आपको अनारदाने की चटनी की बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं। तो आइये शुरू करते हैं। सामग्री सूखा अनार दाना                                 2 बड़ा चम्मच नमक                                                 स्वादानुसार प्याज…

    Spread the love
  • |

    खीरे सेब की स्वादिष्ट स्मूथी

    खुद को फिट रखने के लिए बहुत जरूरी है योगा करना। और योगा करने के दौरान उससे पहले या उसके बाद भी किन चीजों का सेवन करना चाहिए या नहीं करना चाहिए है यह जानना उससे भी ज्यादा जरूरी है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी स्मूथी की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे पीने…

    Spread the love