
इस बार जरूर से बनाएं तिरंगा लस्सी जो बनाने में बेहद आसान है । तीन रंगों की स्वादिष्ट आइस क्रीम बनाने के लिए आइए जानते हैं सरल विधि।
सामग्री
नारंगी लेयर के लिए :
दही २ बड़े चम्मच
आम का पल्प १/४ कप
चीनी स्वादानुसार
सफ़ेद लेयर के लिए :
चीनी स्वादानुसार
केला १ मैश किया हुआ
हरी लेयर के लिए :
दही २ बड़े चम्मच
कीवी का पल्प १/४ कप
चीनी स्वादानुसार
विधि
सबसे पहले सभी लेयर्स की सामग्रियों को अलग अलग ब्लेंड करें। अब हरी लेयर को एक गिलास में डालें। और लगभग १५ मिनट्स के लिए फ्रीज करें। अब इसको निकाल कर इसमें एक आइस क्रीम स्टिक बीचोबीच में धसा दें. और ऊपर से सफ़ेद लेयर को डालें। एक फिर से इसको १५ मिनट्स के लिए फ्रिज करें। अब अंत में नारंगी लेयर को डालें और फ्रीजर में पूरी तरह से जमने के लिए रखें। तैयार है ट्रॉय कलर आइस क्रीम।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।