| |

स्वादिष्ट मूली परांठे की सरल रेसिपी

आज हम आपको बताने जा रहे है स्वादिष्ट मूली के परांठे बनाने की सरल विधि। तो आप भी बनाये और सर्दियों में इसके मज़े उठाये।

सामग्री:

गेहूं का आटा – 2 कप
मूली – 2 मध्यम आकार की (कद्दूकस की हुई)
हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
अदरक – 1 टीस्पून (कद्दूकस की हुई)
अजवायन – 1/2 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
धनिया पाउडर – 1/2 टीस्पून
नमक – स्वादानुसार
तेल/घी – सेंकने के लिए

विधि:

सबसे पहले कद्दूकस की हुई मूली को हाथ से दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल लेंऔर अलग करें। आप इस पानी को आटा गूंथने के लिए रख सकते हैं। अब मूली में बारीक कटा हुआ धनिया, हरी मिर्च, अदरक, अजवायन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब आटे में थोड़ा-थोड़ा मूली का पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें और 15 से 20 मिनट तक के लिए ढककर रख दें। अब इस आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं। अब एक लोई को बेलकर थोड़ा चौड़ा करें और उसमें स्टफिंग को रखें। फिर लोई को चारों तरफ से बंद करें और हल्के हाथ से बेल लें। अब तवे को गर्म करें और उसपर परांठा डालें।
दोनों तरफ से हल्का सेंकने के बाद तेल या घी लगाकर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक अच्छी तरह से सेंक लें। तैयार है मूली के स्वादिष्ट परांठे। अब गरमागरम मूली परांठे को दही, मक्खन या अचार के साथ परोसें।

ऐसे और आसान और स्वादिष्ट रेसेपी के लिए फॉलो करें।

 

 

Spread the love

Similar Posts

  • हलवाई जैसी आलू की ग्रेवी वाली स्वादिष्ठ सब्जी

    आलू की सब्जी तो सभी ने कई प्रकार से बनाई और खाई होगी। परंतु यदि हलवाई जैसी आलू की सब्जी घर पर ही बनाई जाए तो मज़ा ही आ जायेगा ना? तो आइए आज हम जानते है इसीकी रेसिपी। सामग्री उबले आलू 5 मध्यम आकार के नमक स्वादानुसार लाल मिर्च 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट मूंगोरी आलू बनाने की सरल विधि

    अक्सर गृहणियां इस बात को लेकर परेशान रहती हैं की आज खाने में क्या बनाया जाए। अगर आपको सब्जी बनाने का मन न हो और आप कुछ हट कर बनाना चाहें तो आप मूंगोरी आलू बना सकती हैं। ये खाने में बड़ी ही स्वादिष्ट होती हैं। सामग्री मूंगोरी                            1/2 कटोरी आलू                             2 बड़े…

    Spread the love
  • फटाफट नाश्ता बनाने के लिए सूजी मिक्सचर

    दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे…

    Spread the love
  • लज़ीज़ मशरूम मटर की सब्जी

    सर्दियों के मौसम में अगर मशरूम मटर की सब्जी और गरमा गर्म नान खाने को मिल जाए तो क्या बात है। आज हम आपको बताने जा रहें लज़ीज़ मशरूम मटर बनाने की सरल विधि। विधि तेज़ गर्म पानी में मशरूम के टुकड़े काट कर डालें। उसको ढक कर 35-40 मिनट्स के लिए छोड़ दें। ऐसा…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट कोल्ड कॉफ़ी बनाने की सरल विधि

    कोल्ड कॉफ़ी एक ऐसा पेय है पदार्थ है जो की हर उम्र के लोग पसंद करते हैं विशेषकर बच्चे। ये स्वास्थय की दृष्टि से भी उपयोगी होती है। तो आइये जानते हैं कोल्ड कॉफ़ी बनाने की सरल विधि। सामग्री कॉफ़ी                              1 छोटा चम्मच चीनी                               2 छोटे चम्मच दूध                                  2 कप कॉफ़ी पाउडर…

    Spread the love
  • जानिये अंगूर खाने के फायदे

    दोस्तों यदि आप रोज़ाना पाना चाहते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट, लज़ीज़ और चटपटी रेसिपी जिससे आपको मिलेगी भरपूर प्रशंसा और प्यार। हमारे किचन टिप्स और रोचक जानकारियाँ कर देंगी आपके किचन टाइम को कर देंगी आधा। तो जुड़ें हमारे चैनल शेफ शिप्रा (#chefshipra) के साथ। ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाना ना भूलें जिससे…

    Spread the love