होली स्पेशल स्वादिष्ट गुजिया रेसिपी

होली के मौके पर मिठाइयों का खास महत्व होता है। आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे है होली स्पेशल गुजिया रेसिपी।

सामग्री:
🔹 मैदा – 2 कप
🔹 घी – 4 टेबलस्पून (मोयन के लिए)
🔹 पानी – आवश्यकता अनुसार (आटा गूंधने के लिए)
🔹 खोया – 1 कप
🔹 पिसी हुई चीनी – ½ कप
🔹 नारियल बूरा – ¼ कप
🔹 काजू, बादाम, किशमिश – 2 टेबलस्पून (कटा हुआ)
🔹 इलायची पाउडर – ½ टीस्पून
🔹 तलने के लिए तेल या घी

विधि:
सबसे पहले मैदा में घी मिलाकर मोयन दें, फिर इसमें पानी डालकर थोड़ा सख्त आटा गूंध लें। अब इसको 30 मिनट के लिए ढककर रख दें।
अब एक कढ़ाई में खोया भूनें जब तक कि वह हल्का भूरा न हो जाए। अब इसमें चीनी, नारियल, सूखे मेवे और इलायची पाउडर को मिलाएँ और ठंडा करें।
अब आटे की छोटी लोई बनाकर उसे बेल लें और उसमें स्टफिंग भरें। फिर किनारे पानी से सील करें और किनारों को अच्छी तरह मोड़ें।
अब मध्यम आंच पर तेल या घी में सुनहरा होने तक तल लें। पूरी तरह से ठंडा होने के बाद परोसें और होली का आनंद लें!

Spread the love

Similar Posts

  • |

    स्वादिष्ट और चटपटे मेथी के परांठे

    सर्दियों के मौसम में सभी को टेस्टी और चटपटा खाने का मन करता है। आज हम आपको मेथी की परांठे बताने जा रहे है। आइये शुरू करते हैं। सामग्री आटा 500 ग्राम मेथी 250 ग्राम धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच बारीक  कटी हुई नमक स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर 1/2 छोटा…

    Spread the love
  • |

    कैसे बनाएं माइक्रोवेव में रोटियां

    हम में से ज्यादातर लोग तवे की रोटी खाना पसंद करते हैं। पर कभी कभी हमारे घर में अगर गैस खत्म हो जाये और इंडक्शन कुकटॉप भी न हो तो क्या करें? ज्यादातर घरों में माइक्रोवेव तो होता ही है। आज हम आपको बताने जा रहें है की माइक्रोवेव में रोटियां कैसे बनाते हैं। ये…

    Spread the love
  • होली स्पेशल स्वादिष्ट ठंडाई रेसिपी

      ठंडाई के बिना तोह होली पूरी तरह से अधूरी सी लगती है। तोह आइये आज हम आपको बताते है आसान सी ठंडाई की रेसिपी। सामग्री: 🔹 बादाम – 10-12 🔹 काजू – 5-6 🔹 सौंफ – 1 टेबलस्पून 🔹 खसखस – 1 टीस्पून 🔹 काली मिर्च – 6-7 🔹 इलायची – 2-3 🔹 गुलाब…

    Spread the love
  • |

    स्वादिष्ट पाइनएप्पल का शरबत बनाने की सरल विधि

    पाइनएप्पल का शरबत एक ऐसा शीतल पेय है जो की बहुत ही ठंडक देता है। साथ ही स्वास्थय के लिए भी बहुत ही लाभदायक होता है। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री पाइनएप्पल                    1 चीनी                            1 किलो विधि सबसे पहले पाइनएप्पल को अच्छी तरह से छील कर के छोटे…

    Spread the love
  • |

    चिकन बिरयानी बनाने की रेसिपी

    चिकन बिरयानी का नाम सुनकर लोगों के मुँह में पानी आ जाता है। आज हम आपको चिकन बिरयानी की रेसिपी बताने जा रहे है। सामग्री: चिकन मैरिनेशन के लिए: चिकन – 500 ग्राम दही – 1/2 कप अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच गरम मसाला…

    Spread the love
  • घर पर बनाएं आलू के पिज़्ज़ा

      आपने अपने बच्चों को कई तरह के पिज़्ज़ा खिलाएं होंगे पर क्या आपने कभी आलू पिज़्ज़ा बनाया या खाया है? आज हम आपको आलू पिज़्ज़ा की आसान रेसेपी बताने जा रहे है जोकि खाने स्वादिष्ट है बनाने में आसान। तो आइये शुरू करते है। सामग्री मैदा                  200 ग्राम उबले आलू       5 (मध्यम…

    Spread the love