सलाद तो लगभग हर कोई पसंद करता है। ये खाने में टेस्टी तो होता ही है साथ ही बहुत पौष्टिक भी होता है। आज हम आपको ऐसे की एक रंगबिरंगे सलाद की रेसिपी शेयर करने जा रहें हैं।
सामग्री
प्याज 3 मध्यम आकर के
टमाटर 3 मध्यम आकर के
हरी मिर्च 3(छोटे क्यूब्स में कटे हुए)
नीम्बू रस 1 बड़ा चम्मच
नमक स्वादानुसार
विधि
सबसे पहले एक छन्नी में प्याज और नमक को डालके अच्छे से मिला ले। अब इस प्याज को अच्छी तरह से पानी से धो ले और सारा पानी निकाल ले। अब इसको एक बाउल में डाले और इसमें टमाटर, हरी मिर्च, नीम्बू रस और नमक को डाले और अच्छी तरह से मिला ले। तैयार है रंगबिरंगा सलाद। इसको खाने के साथ सर्व करे।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।