कप केक तो सभी आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं, ख़ास तोर पर बच्चे। आज हम आपको बिना अंडे के कॉफ़ी वालनट कप केक की रेसिपी बताने जा रहें हैं। तो आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि।
सामग्री
बटर 2 बड़े चम्मच
कंडेंस्ड मिल्क 2 बड़े चम्मच
कॉफी 4 बड़े चम्मच (गर्म दूध में कॉफ़ी को फेटे)
बेकिंग पाउडर 1/8 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा 1 चुटकी
मैदा 4 बड़े चम्मच
अखरोट थोड़े से
विधि
सबसे पहले एक बाउल में बटर, कंडेंस्ड मिल्क और कॉफ़ी को डाले और अच्छे से मिला लें। अब इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को डाले और अच्छे से मिला लें।अब इसमें अखरोट के टुकड़े डाले और मिला ले।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।