हम सभी रोज ही किसी ना किसी चीज़ में छोटी इलाइची का प्रयोग करते ही है। पर क्या आप इससे होने वाले फायदों के बारे में जानते है? तो आज बात करते है ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में।
यदि आपका सर दर्द हो रहा हो और ठीक ना हो रहा हो तो छोटी इलाइची को पीस के इसका पेस्ट बना ले और सर पे लगा ले। जल्द ही आराम मिल जायेगा।
गर्मी के दिनों में लू लगने का खतरा सभी को रहता है। ऐसे में यदि घर से निकलते वक़्त आप अपने मुह में एक छोटी इलाइची दबा लेंगे तो आपको लू नहीं लगेगी।
जो लोग पेशाब में जलन से अत्यधिक परेशान है यदि वो छोटी इलाइची का सेवन आवला, दही और शहद के साथ करे तो उन्हें लाभ मिलेगा।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी तथा रेसिपी मिलती रहे।