ज्यादातर भारतीय मोटापे की समस्या से ग्रसित हैं। आज हम आपको इसी समस्या से रूबरू और उससे बचाव के घरेलु नुस्खों के अवगत कराने जा रहें हैं। सुबह नाश्ते में प्रोटीन का सेवन करने से मोटापे में कमी आती है। आपको सुबह उठकर एक गिलास दूध पीना चाहिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है क्यूंकि दूध में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। आप दूध पीने के बाद ही कुछ और खाएं।
कोशिश करें की अपनी जीवनशैली में व्यायाम को एक जरूरी हिस्सा बना लें। हम घंटो व्यायाम करने को नहीं कह रहें है परन्तु कुछ वक़्त जरूर निकालना चाहिए। अगर आपको व्यायाम करना बोरिंग लगता है तो आप साइकिलिंग या स्विमिंग भी कर सकते हैं। यह मोटापा कम करने में बहुत ही सहायक होता है।
इसके अलावा अपने खान पान पर जरूर ध्यान दें। आप दही को अपनी डाइट में शामिल करें। दही में कैल्शियम होता है। दही का सेवन केवल सुबह या दोपहर में ही करना चाहिए। शाम या रात को दही का सेवन ना करें। इसके अलावा आप अपने खाने में रॉ फ़ूड और सलाद को शामिल करें। मोटापा के बढ़ने का एक बड़ा कारण होता है नींद का पूरा ना होना। इसलिए आपको मोटापे को कम करने के लिए पर्याप्त नींद जरूर लेनी चाहिए।
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी जानकारी या विभिन्न रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।