
In Fast (व्रत), नवरात्रि
0 Comments
व्रत स्पेशल: स्वादिष्ट हरे धनिये की चटनी
Spread the love

आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्रत के लिए स्वादिष्ट हरे धनिये की चटनी बनाने की सरल विधि।
सामग्री:
हरा धनिया 100 ग्राम
हरी मिर्च 2
पुदीना पत्ती 20-25
सेंधा नमक ¾ छोटा चम्मच
भुना जीरा ½ छोटा चम्मच
नीम्बू ½ छोटा चम्मच
पानी ½ कप
विधि:
उपरोक्त सभी सामग्रियों को सिल-बट्टे पर या ग्राइंडर में डालकर अच्छे से पीस लें। तैयार है आपकी व्रत वाली हरे धनिये की चटनी। अगर आप थोड़ा मीठा करना चाहते हैं तो इसमें गुड़ या चीनी मिला लें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अंग्रेजी में व्यंजन / रेसिपी के लिए आप यहाँ click करें।