|

स्वादिष्ट सूजी बेसन स्नैक्स बनाने की सरल विधि

 

एक बड़े बाउल में सूजी, बेसन और नमक मिलाएं। अब इसमें पानी मिलाएं और इसका घोल बनाएं। अच्छी तरह चलाएं। इसमें कोई भी गाँठ नहीं बचनी चाहिए। फिर इसमें बाकि बचा हुआ पानी डालकर पतला घोल तैयार करें, जिससे सूजी फूल जाये।

अब एक गर्म पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें अजवाइन और जीरा डालकर तड़काएं। फिर हरी मिर्च डालें और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भुने। अब इसमें हल्दी पाउडर, हींग, गर्म मसाला, नीम्बू का रस डालें और अच्छी तरह चलाएं। अब मध्यम आंच पर बेसन सूजी का घोल डालकर लगातार चलते रहे।

जब ये गाढ़ा हो जाये तो इसमें कसूरी मेथी और 1 Tsp तेल डालकर अच्छी तरह से चलाएं और ठंडा होने को रख दें। ठंडा होने पर इसे अपने हांथों से शेप दें। फिर तेज़ गर्म तेल में तेज़ आंच पर ही इनको सुनेहरा होने तक डीप फ्राई करें। ध्यान रखें धीमीं आंच पर या फिर ठन्डे तेल में इनको डालने से इसके अंदर तेल भर जायेगा, इसलिए ऐसा न करें।

फ्राई होने के बाद इसे गर्मागर्म टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्वे करें।

सामग्री:

सूजी – 1/2 कप

बेसन – 1/2 कप

नमक – स्वादानुसार

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

अदरक लहसुन पेस्ट – 1 छोटा चम्मच

हींग – 1/4 छोटा चम्मच

नीम्बू रस – 1 बड़ा चम्मच

तेल (तलने के लिए) – 1 बड़ा चम्मच

पानी – 1 कप

अजवाइन – 1/2 छोटा चम्मच

हरी मिर्च – 2

हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

गर्म मसाला – 1/2 छोटा चम्मच

कसूरी मेथी – 1 छोटा चम्मच

यह लेख http://chefshipra.wordpress.com से लिया गया है, जिसका लिंक नीचे दिया गया हुआ है। यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार के लेख और खबरें तथा जानकारी मिलती रहे।

 

 

Spread the love

Similar Posts

  • |

    नमकीन खीलें बनाने की सरल विधि

    नमकीन खीलें वैसे तो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। साथ ही ये एक झटपट बनने वाला स्नैक भी होता है। इसे आप शाम की चाय के साथ भी खा सकते हैं। इसे बच्चे बहुत ही पसंद करते हैं। साथ ही ये बहुत ही लाइट स्नैक की श्रेणी में आता है। आइये जानते हैं नमकीन खिले…

    Spread the love
  • |

    मूली की सब्जी बनाने की विधि

    मूली तो आपने सलाद में कई बार खायी होगी पर क्या आपको पता है की मूली की सब्जी भी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है। आइये आज हम आपको बताते है सरल और स्वदिस्थ मूली की सब्जी बनाने की विधि। सामग्री: मूली: 250 ग्राम (धोकर, पतले टुकड़ों में कटी हुई) मूली के पत्ते: 1 कप (धोकर,…

    Spread the love
  • |

    महाशिवरात्रि स्पेशल: व्रत के लिए बनाएं स्वादिष्ट जीरे वाले आलू

    आज हम आपको एक आसान सी व्रत के स्नैक्स की रेसिपी बताने जा रहें हैं जिसका नाम है जीरे वाले आलू। ये बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिए भी अच्छे होते है। आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री आलू                      250 ग्राम (उबले हुए) हरी मिर्च                 3-4…

    Spread the love
  • नवरत्न कोरमा बनाने की सरल विधि

    नवरत्न कोरमा उत्तर भारत की मशहूर व्यंजनों में से एक है। इसे आप खाने में या पार्टी के लिए घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकते है। आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री: 2 कप मटर उबला हुआ 1 बड़ा गाजर कटा हुआ और उबला हुआ 1/2 कप टमाटर सॉस 1/4…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: कैसे बनाये टेस्टी अंडा करी

    ज्यादातर नॉन वेज खाने वाले लोग अंडे को तो पसंद करते ही है। आज हम आपको टेस्टी अंडा करी  बनाने की रेसिपी बताने जा रहें है। तो आइए जानते है Chef Shipra की एक और बेहतरीन रेसिपी। सामग्री अंडे                         5-6 हरी मिर्च                  4-5 अदरक                   1/2 इंच प्याज                      2…

    Spread the love
  • |

    बच्चों की पसंदीदा बाउंटी बार

    आजकल संक्रमण के कारण बाहर का कहना सुरक्षित नहीं है। और बच्चों को खिलाना तो बिल्कुल भी नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं बच्चों की पसंदीदा बाउंटी बार्स बनाने की सरल विधि। सामग्री घिसा हुआ नारियल 1 कप क्रीम/ मलाई 1/4 कप कंडेंस्ड मिल्क 1/2 कप चॉकलेट 250 ग्राम पिघली हुई विधि सबसे…

    Spread the love