|

चैत्र नवरात्रि स्पेशल (chaitra navratri 2025) : व्रत वाले चटपटे आलू (vrat wale aaloo) बनाने की सरल विधि

नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) के दौरान व्रत रखने वाले भक्त सात्विक और फलाहारी भोजन ग्रहण करते हैं। इस दौरान कई लोग स्वादिष्ट और हल्के व्यंजनों की तलाश में रहते हैं, जो उपवास के नियमों का पालन करने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी हों। चटपटे व्रत वाले आलू (सेंधा नमक वाले आलू) नवरात्रि उपवास में खाने के लिए एक बेहतरीन और झटपट बनने वाली रेसिपी है। यह न केवल स्वाद में चटपटा और मसालेदार होता है, बल्कि इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता। आइए जानते हैं इसकी आसान और स्वादिष्ट रेसिपी।

सामग्री:

  • आलू – 4-5 मध्यम आकार के (उबले और कटे हुए)
  • देशी घी या मूंगफली का तेल – 2 बड़े चम्मच
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च – 2-3 बारीक कटी हुई
  • कुटी हुई काली मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
  • सोंठ पाउडर (सूखी अदरक पाउडर) – 1/2 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • ताजा हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा हुआ)

व्रत वाले चटपटे आलू बनाने की विधि:

  1. आलू उबालकर तैयार करें

सबसे पहले आलू को अच्छी तरह धोकर कुकर में 2-3 सीटी लगाकर उबाल लें। इसके बाद ठंडा होने पर छीलकर मध्यम आकार के टुकड़ों में काट लें।

  1. तड़का लगाएं

अब एक कड़ाही में देशी घी या मूंगफली का तेल गरम करें। गरम होते ही इसमें जीरा डालें और उसे तड़कने दें। इसके बाद बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर 30 सेकंड तक भूनें।

  1. मसाले डालें

अब उबले हुए आलू डालें और हल्की आंच पर भूनना शुरू करें। इसमें सेंधा नमक, कुटी हुई काली मिर्च और सोंठ पाउडर डालें। धीमी आंच पर आलू को 5-7 मिनट तक सुनहरा होने तक भूनें।

  1. स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू डालें

जब आलू अच्छे से कुरकुरे और मसालों से अच्छी तरह मिल जाएं, तो इसमें नींबू का रस डालें और अच्छे से मिक्स करें।

  1. ताजा हरा धनिया डालें और सर्व करें

अंत में हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें। व्रत वाले चटपटे आलू तैयार हैं!

परोसने का तरीका:

आप इन चटपटे आलू को व्रत में दही या फलाहारी हरी चटनी के साथ परोस सकते हैं। यह आलू समा के चावल, राजगिरा पराठा या कुट्टू की पूड़ी के साथ भी बहुत स्वादिष्ट लगते हैं।

कुछ खास टिप्स:

  1. यदि आप और ज्यादा चटपटा स्वाद चाहते हैं, तो इसमें थोड़ी-सी लाल मिर्च पाउडर (सुखी लाल मिर्च को पीसकर) मिला सकते हैं।
  2. आलू को कुरकुरा बनाने के लिए घी में धीमी आंच पर ज्यादा देर तक भूनें।
  3. स्वाद बढ़ाने के लिए तड़के में मूंगफली भी डाल सकते हैं।

निष्कर्ष:

व्रत वाले चटपटे आलू एक आसान, स्वादिष्ट और जल्दी बनने वाली रेसिपी है, जिसे नवरात्रि या किसी भी व्रत में बनाया जा सकता है। यह उपवास के दौरान पेट भरने के साथ-साथ स्वाद का भी आनंद देता है। तो इस नवरात्रि में इस झटपट बनने वाले आलू को ज़रूर ट्राई करें और अपने व्रत के खाने को और भी खास बनाएं!

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया हमारे चैनल (chefshipra.com) पर आइये। साथ ही हमे सब्सक्राइब/फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे। अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में पोस्ट जरूर कीजिये।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    राखी स्पेशल : हरी मिर्च का चटपटा इंस्टैंट अचार

    खाने के साथ मिर्च का अचार तो सभी को अच्छा लगता है। हरी मिर्च का अचार सब्जिओ में मसालों की कमी को पूरा कर देताहै। आइये तो जानते है झटपट बनने वाले इस हरी मिर्च के इंस्टेंट अचार को बनाने का तरीका। इस राखी जरूर बनाये । सामग्री हरी मिर्च                   100 ग्राम सरसों का दाना        3 छोटा चम्मच सौंफ                       3 छोटा चम्मच मेथी दाना                1 ½ छोटा चम्मच जीरा                       1 छोटा चम्मच सरसों का तेल        4 छोटा चम्मच सफ़ेद सिरका        4 छोटा चम्मच नमक                  …

    Spread the love
  • मुलेठी खाने से होता है कई रोगों का इलाज

    मुलेठी प्रकृति का मनुष्यों की दिया गया एक उपहार है। मुलेठी कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के काम में आता है। आज हम आपको इसी के बारें में बताने जा रहें है। आइये जानते हैं मुलेठी के औषिधीय गुणों के बारें में। जिन व्यक्तियों को गले में समस्या हो या उन्हें कफ, खासी,…

    Spread the love
  • उत्तराखंड की स्पेशल रेसिपी: आलू के गट्टे

    आलू की सब्जी तो सभी महिलाये अपने अपने तरीके से बनती ही है। परन्तु अगर उन्ही आलूओ को कुछ अलग तरह से बनाया जाए तो क्या कहना। आलू की बहुत सारी डिशेस आपने बनाये होंगी। पर आज हम आपको बताने जा रहे है उत्तराखंड की स्पेशल आलू के गट्टे की रेसिपी के बारे में। तो…

    Spread the love
  • |

    नाश्ते में बनाये स्वादिष्ट हलवा नगौड़ी

    हलवा नगोड़ी एक ऐसा नाश्ता है जिसे उत्तर भारत में बहुत पसंद किया जाता है। विशेषतौर पर बच्चे तो इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसे आप सुबह के नाश्ते में भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं हलवा नगोड़ी बनाने की सरल विधि। सामग्री हलवा के लिए सूजी               150 ग्राम चीनी               100…

    Spread the love
  • किचन से जुड़ी कुछ काम की बातें

    आज हम आपको किचन से जुडी कुछ काम की बातें बताने जा रहें हैं। ये काम की बातें आपके किचन के समय को बहुत कम कर देंगी। तो चलिए शुरू करते हैं। चटनी में आमचूर की जगह नीम्बू का रस उसका स्वाद जयादा बढ़ा देता है। पूड़ी या परांठे के आटे में थोड़ा सा दूध…

    Spread the love
  • |

    संडे स्पेशल: चिली चीज सेंडविच

    आज हम आपको टेस्टी चिली चीज सेंडविच की रेसिपी बताने जा रहें है। इसको बनाना बहुत ही आसान है। आइये जानते हैं इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री ब्रेड 6 पीस प्याज एक बारीक कटी हरी मिर्च 2 से 3 शिमला मिर्च एक बारीक कटी नमक स्वादानुसार लाल मिर्च एक छोटी चम्मच हरा धनिया पत्ती…

    Spread the love