वैसे तो कॉर्न यानि की मक्का एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जिसे आप ब्रेकफ़ास्ट, लंच या डिनर किसी में भी ले सकते हैं । इसके अलावा आप स्नेक्स में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। आज हम आपको इसी से बनी कॉर्न चाट की रैसिपि बताने जा रहें हैं।
सामाग्री:
कॉर्न : 1 कप (उबले हुये)
प्याज : 1 बारीक कटी हुई
टमाटर : 1 बारीक कटा हुआ
नमक : स्वादानुसार
हरा धनिया : गार्निश करने के लिए
विधि:
सबसे पहले आप कॉर्न को उबाल लें । इसके बाद आप इसमे कटे हुये प्याज और टमाटर को अच्छी तरह से मिला लें । अब इसमे स्वादानुसार नमक मिलाएँ । हरे धनिये से गरनिश करें । आप चाहें तो इसमे नींबू और चाट मसाला भी डाल सकते हैं ।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।
Image Source: Google