टेस्टी धनिया हरे नमक की रेसिपी

यूं तो सर्दियों के मौसम में चटर पटर खाने का मजा ही कुछ और है । ऐसे में अगर धनिये का हरा नमक साथ हो तो क्या कहना । आज हम आपको धनिये से हरे नमक बनाने की रेसिपी बताने जा रहें है ।

सामाग्री :

हरा धनिया : 100 gm

लहसुन : 2 बड़ी कली

नमक : स्वाद अनुसार

हरी मिर्च : 18-20

विधि :

सबसे पहले धनिया अच्छी तरह से साफ कर लीजिये । अब उसे धो कर के ग्राइंडर में डाल दें । अब इसमे हरी मिर्च और लहसुन की कली डालिए । अब इसमे स्वाद अनुसार नमक मिलाये ।

अब इस मिश्रण को हल्का दरदरा सा पीस लें । इस नमक के साथ मूँगफली बहुत ही टेस्टी लगती है ।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *