क्रिस्पी अनियन रिंग्स

अनियन  रिंग  एक प्रकार का नाश्ता है जो की यूनाइटेड  स्टेट्स, कनाडा, यूनाइटेड  किंगडम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका और यूरोप, लैटिन  अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में प्रचिलित है। आज हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे है। ये बनाने में बहुत ही सरल है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है। तो आइये शुरू करते है।

सामग्री

अनियन 2 मध्यम आकार के

नमक स्वादानुसार

मैदा 1 कप

बेकिंग सोडा 1/2 छोटा चम्मच

कॉर्न फ्लोर 1/3 कप

लहसुन का पाउडर 1/4 छोटा चम्मच

काली मिर्च पाउडर 1/4 छोटा चम्मच

तेल तलने के लिए

ब्रेड क्रम्बस 2 कप

विधि

सबसे पहले प्याज के मोटे गोल टुकड़े काट लें। अब उनके एक एक छल्ले को अलग करें। अब एक बाउल में मैदा, कॉर्न फ्लोर, बेकिंग सोडा, नमक, लहसुन का पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाकर उसमे थोड़ा थोड़ा सा पानी डालें और उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। एक दूसरे बाउल में ब्रेड क्रम्बस लें।

गैस पे कढ़ाई रखें। उसमे तेल गरम करें। अब हरेक प्याज के छल्लों को अलग अलग पहले घोल में डूबा कर अच्छी तरह से लपेट लें। फिर ब्रेड क्रम्बस में लपेट लें। अब इन छल्लों को हल्का सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। तैयार है क्रिस्पी अनियन रिंग्स। सॉस या हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts

  • |

    दिवाली के मौके पर कुछ ख़ास किचन टिप्स

    हिन्दू धर्म में दिवाली एक बहुत बड़ा त्यौहार है। दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम अपने चैनल की ओर से आपके सुखद और मंगल जीवन की कामना करते हैं। आज हम आपके साथ दिवाली के मौके पर कुछ ख़ास किचन टिप्स शेयर करने जा रहें हैं। अंडा उबालते समय उसमें थोड़ा सा नमक डाल…

    Spread the love
  • इस नवरात्रि बनाये स्पेशल साबूदाना हलवा

      सामग्री: 1 कप साबूदाना 2 कप दूध 1/2 कप चीनी 2 चम्मच घी 1/2 चम्मच इलायची पाउडर 2 चम्मच कटे हुए मेवे विधि: सबसे पहले साबूदाने को 3-4 घंटे पानी में भिगो दें। अब एक पैन में घी को गरम करें और साबूदाना को डालकर हल्का भूनें। अब इसमें दूध डालें और धीमी आंच…

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: स्वादिष्ट पुदीने और टमाटर का सलाद

    हम भारतियों के खाने में एक प्रमुख हिस्सा होता है सलाद। सलाद खाने में टेस्टी तो होता ही है साथ ही बहुत ही पौष्टिक भी होता है। ज्यादातर सलाद फल और सब्जियों के बनाये जाते हैं और भी बिना पकाए। इसीलिए उसमे सारे तत्व मौजूद रहते हैं। आज हम आपको पुदीने टमाटर का सलाद बताने…

    Spread the love
  • कैसे बनाएं दही के आलू

    दही के आलू एक बहुत ही सरल व्यंजन है जो की उत्तर भारत में ज्यादा प्रचलित है| आइये जानते है इसको बनाने की विधि| सामग्री: 3 मध्यम आलू उबले और छिले 1 कप दही फेटा हुआ 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच नमक 1/2 चम्मच धानिया पाउडर 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच गरम मसाला 2…

    Spread the love
  • स्वादिष्ट पपीता करी बनाने की सरल विधि

    कच्चे पपीते की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट होती है। और इसे हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं। तो आइये जानते है इसको बनाने की सरल विधि। सामग्री कच्चा पपीता                    600 ग्राम टमाटर                            2 अदरक                           1/2 इंच हरी मिर्च (पीसी हुई )       2 जीरा                             ½ छोटा चम्मच हल्दी                             1/2 छोटा चम्मच हींग      …

    Spread the love
  • |

    Chef Shipra Recipe: अंडा भुर्जी

    अंडा वैसे तो भारतीय घरों में कई प्रकार से बनाया और खाया जाता है। आज हम आपको स्वादिष्ट अंडा भुर्जी बनाने की रेसिपी बताने जा रहें है। तो आइए जानते है Chef Shipra की एक और बेहतरीन रेसिपी बेहतरीन किचन टिप। सामग्री अंडे                              5-6 प्याज                            2 मध्यम आकर के (बारीक कटी हुई) अदरक…

    Spread the love