chocolate balls
chocolate balls
chef shipra

आजकल बच्चे पूरा दिन घरों में रहकर बोर हो जाते है और साथ ही साथ थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ खाने को भी मांगते रहते है। ऐसे में आपके बच्चों के लिए एक बहुत ही आसान सी रेसिपी ले कर आयी हूँ। तो आइये शुरू करते है।

सामग्री

बिस्कुट 24-25

कंडेंस्ड मिल्क 1/2 कप

मीठी सौफ

घिसा हुआ नारियल

चॉकलेट पाउडर 3 बड़े चम्मच

विधि

सबसे पहले सभी बिस्कुट को अच्छी तरह से क्रश कर लें। अब इसको एक बाउल में निकाल लें और उसमें चॉकलेट पाउडर को मिलायें। अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इसके छोटे छोटे बौल्स बना लें। इन तैयार बौल्स को कंडेंस्ड मिल्क में डिप कर के घिसे हुए नारियल या फिर मीठी सौफ में लपेट दें ।

तैयार है इंस्टेंट चॉकलेट बॉल्स वो भी बिना गैस जलाये और बिना मेहनत किये।

यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मेरे चैनल (#chefshipra) को सब्सक्राइब / फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।

Spread the love

Similar Posts