शेफ शिप्रा….एक परिचय

शेफ शिप्रा (#chefshipra) एक बहुत ही अग्रणी और श्रेष्ठ ब्लॉग है जो की आप को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की रेसिपीज हिंदी में उपलब्ध करता है। इस ब्लॉग को शेफ शिप्रा द्वारा चलाया जा रहा है, जो की एक बहुत ही उम्दा और कुशल शेफ हैं। इनका नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। जैसा की हम सभी ये जानते हैं की खाना सबसे पहले आँखों से खाया जाता है इसलिए हम यहाँ आपको बताते हैं की किस तरह आप अपने साधारण से बनने वाले खाने को भी स्वादिष्ट और लज़ीज़ बना सकते हैं।

 

इस ब्लॉग पर हम आपको न सिर्फ भारतीय व्यंजनों के बारे में बताते हैं अपितु देश विदेश के मशहूर व्यंजनों की जानकारी भी उपलब्ध करते है। इससे हमे दूसरे देश की संस्कृति और विविधता की झलक भी मिलती है।

 

इस ब्लॉग पर हम आपको नाश्ता, स्नैक्स, बेवरेजेज, आचार, चटनी, सलाद, रायता, तंदूरी रेसिपी, परांठे, करी, पुलाव, मिठाई तथा व्रत उपवास की ढेरों रेसिपी साझा करते हैं। साथ ही हम आपको किचन की कुछ टिप्स भी देते हैं जिसके द्वारा आप अपनी रेसिपी को और जायकेदार बना सकते हैं।

 

बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स में इन चीजों को ज़रूर शामिल करें

बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स में इन चीजों को ज़रूर शामिल करें

Spread the love

ग्रोइंग किड्स अक्सर मील के बीच में भूखा महसूस करते हैं. लेकिन, अधिकतर पैकेज्ड स्नैक्स बच्चों के लिए काफ़ी नुकसानदायक होते हैं. उनमें अधिक मैदा, एडेड शुगर आदि भी होते है. स्नैक्स टाइम बच्चों की डाइट में अतिरिक्त न्यूट्रिएंट्स को शामिल करने का एक अच्छा तरीका है. आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी स्नैक्स में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं:

1. ओट्स- ओट्स न केवल बच्चों के लिए एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है बल्कि एक अच्छा स्नैक्स भी है. इसमें सॉल्युबल फाइबर अधिक मात्रा में होते हैं, जिससे डायजेस्टिव ट्रैक्ट में लाभदायक बैक्टीरिया बढ़ते हैं. इसमें चीनी की मात्रा को सीमित रखना जरूरी है.

2. चीज- चीज प्रोटीन, फैट और कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है. चीज और डेयरी प्रोडक्ट्स को संपूर्ण डाइट क्वालिटी के साथ लिंक किया जाता है. इसके साथ ही यह बच्चों की कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन ए व डी और अन्य न्यूट्रिशनल जरूरतों को भी पूरा करता है.

3. फ्रूट स्मूदी- फ्रूट स्मूदी भी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है. आप इनमें सब्जियों को भी शामिल कर सकते हैं. लेकिन स्मूदी बनाते हुए हमेशा साबुत और फ्रेश चीजों का ही इस्तेमाल करें.

4. बॉयल्ड एग्स टोस्ट- अंडे प्रोटीन और फैट का अच्छा स्त्रोत हैं. इसके साथ ही टोस्ट कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट का सोर्स है. इन दोनों को एक साथ अपने बच्चे को देना, एक हेल्दी स्नैक है और इससे उनका पेट भी लंबे समय तक भरा रहेगा.

5. बेक्ड स्वीट पोटैटो फ्राइज- स्वीट पोटैटो यानी शकरकंदी बीटा-कैरोटीन का बेहतरीन सोर्स है. यह ऐसा न्यूट्रिएंट है जो शरीर द्वारा विटामिन ए में कंवर्ट कर दिया जाता है. यह हेल्दी आंखों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद हैं. फ्रेंच फ्राइज की जगह आप इसे अपने बच्चे को स्नैक के रूप में इसे दे सकते हैं.

No Comments

Sorry, the comment form is closed at this time.