हम में से ज्यादातर लोग तवे की रोटी खाना पसंद करते हैं। पर कभी कभी हमारे घर में अगर गैस खत्म हो जाये और इंडक्शन कुकटॉप भी न हो तो क्या करें? ज्यादातर घरों में माइक्रोवेव तो होता ही है। आज हम आपको बताने जा रहें है की माइक्रोवेव में रोटियां कैसे बनाते हैं। ये बिलकुल तवे जैसी ही होती है, बस गैस पर सिकी रोटियों जैसी फूलती नहीं है।
जिस प्रकार आप रोटी का आटा गूंधते है और रोटी को बेलते है ठीक उसी प्रकार से इस रोटी का आटा भी गूँधना है और रोटी को बेलना है। फिर माइक्रोवेव की प्लेट पे इस रोटी को डालके लगभग 40 सेकंड के लिए छोड़ दे। 40 सेकंड के बाद इसको पलट दे और फिर से 40 सेकंड के लिए छोड़ दे। आप देंगे की आपकी रोटी फूलने लगेगी। ठीक उसी प्रकार से जैसे गैस पे रोटी बनाते वक़्त फूलती है। रोटी दोनों तरफ से सिक चुकी है और सर्व करने के लिए बिलकुल तैयार है।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।