
अदरक वाली चाय बनाने की सरल विधि
चाय तो हम सभी पीना पसंद करते हैं। सुबह सुबह अदरक वाली चाय की तो बात ही कुछ और है। आज हम आपको अदरक वाली चाय बनाने की सरल विधि बताने जा रहें हैं।
सामग्री
पानी 2 1/2 कप
दूध 1 1/2 कप
अदरक 1/2 इंच (घिसी हुई)
चीनी 4 चम्मच (स्वादानुसार)
चाय पत्ती 1 1/2 चम्मच
विधि
सबसे पहले एक पैन को गैस पर चढ़ाएं। अब इसमें पानी डालें। अब इसमें अदरक और चीनी डाल दें। अब आप इसको उबलने के लिए छोड़ दें। जब ये पानी अच्छे से उबाल जाए। तब इसमें आप दूध डालें। दूध पहले डालने से दूध फट सकता है। अब इसमें चाय पत्ती मिलाएं।
उबाल आने पर आप इसे कप छान लें और सर्व करें।
यदि आपको ये रेसिपी अच्छी लगी हो या आप ऐसी ही और किसी रेसिपी के बारें में जानना चाहते हों तो आप कृपया मुझे फॉलो करें ताकि आपको इसी प्रकार की रेसिपी तथा जानकारी मिलती रहे।